अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी आज रविवार को फरीदाबाद में प्रवास रहेगा, और 5 विधानसभाओं में रोड शो के माध्यम से मेयर एंव पार्षद पद के प्रत्याशियों के प्रचार भी करेंगे। और जनता से भाजपा प्रत्याशियों को जिताने की अपील करेंगे।
1. समय 10.00 बजे बल्लभगढ़: रेस्ट हाउस से मिलक प्लांट रोड
2. एन आई टी : डबुआ चौक से नैन चौक
3. बडखल : मेहता चौक से पटेल चौक
4. तिगांव : बांध रोड, आगरा चौक से सराय बाज़ार मथुरा रोड तक
5. फरीदाबाद : समर ग्रैंड बैंकट से
