Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद

फरीदाबाद ब्रेकिंग: शहीदों के प्रति शुक्रगुजार रहें देशवासी – राजेश नागर

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद: आज विधायक राजेश नागर ने गांव कौराली में तिरंगा यात्रा निकालकर अमर शहीद देवेंद्र सिंह भाटी की प्रतिमा स्थल की साफ सफाई कर माल्यार्पण किया और यहां एक पेड़ मां के नाम लगाकर सभी को पर्यावरण के प्रति प्रेरित किया। विधायक राजेश नागर ने कहा कि 15 अगस्त हमें हमारी स्वतंत्रता के प्रति सचेत करता है और देश की आजादी के लिए शहीद हुए लोगों के प्रति नतमस्तक करता है। हमें हमारे स्वतंत्रता सेनानियों का दिल से सम्मान करना चाहिए और स्वतंत्रता एवं गणतंत्र दिवस पर अवश्य ही अपने भवनों पर तिरंगा फहराना चाहिए। विधायक नागर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पूरा देश और देश के बाहर रहने वाले भारतवासी भी 13 से 15 अगस्त तक अपने भवनों पर तिरंगा लहरा रहे हैं साथ ही अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी कर रहे हैं। नागर ने कौराली गांव के शहीद देवेंद्र सिंह भाटी के प्रतिमा स्थल पर साफ सफाई की और उनकी प्रतिमा को नतमस्तक होकर माल्यार्पण किया। इसके साथ ही यहां एक पेड़ मां के नाम भी लगाया।

उन्होंने सभी से कहा कि पर्यावरण सुरक्षित है तो जीवन सुरक्षित है। इसलिए इस स्वतंत्रता दिवस पर सभी देश के पर्यावरण को सुधारने और अधिक से अधिक संख्या में वृक्ष लगाने की प्रेरणा लें। नागर ने कहा कि हम सभी को भाईचारा के साथ रहना है और देश की एकता एवं अखंडता को अक्षुण्ण रखना है।राजेश नागर ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा की जा रही घोषणाओं से विपक्ष सन्न है। विपक्ष को समझ नहीं आ रहा है कि वह जनता के बीच में कैसे जाएं। तमाम घोटालों को अंजाम देने वाला विपक्ष आज सत्ता की मलाई चाटने के लिए बेताब नजर आ रहा है। इसके लिए वह किसान, खिलाड़ी, मजदूर सभी को झूठ आंकड़े दिखाकर बरगलाने की कोशिश कर रहा है। जबकि हरियाणा की जनता तीसरी बार भाजपा की सरकार बनाने के लिए तैयार बैठी है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी लोगों को भाजपा के साथ मजबूती से जोड़ रहे हैं। जनता भी अपने मुख्यमंत्री को पुनः राज्य सौंपने के लिए बेताब है। विधायक नागर ने सभी से कहा कि आप सब लोग मेरा पूर्व की भांति सहयोग करते रहें, मैं तिगांव क्षेत्र में विकास की कमी नहीं आने दूंगा। आज भी हमारे क्षेत्र में सैकड़ों करोड़ रुपए के विकास कार्य चल रहे हैं और अनेक कार्य पूरे हो चुके हैं, जिनका लाभ जनता को मिल रहा है। मैं आप सभी के लिए हमेशा उपलब्ध हूं।इससे पहले यहां पहुंचने पर विधायक राजेश नागर का ग्रामीणों ने फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर अशोक सरपंच कौराली, अजीत सिंह, रोतान सिंह पूर्व सरपंच कौराली, राजेश सोलंकी पूर्व सरपंच कौराली, महेंद्र सिंह, सुंदर सिंह, नेपाल सिंह, कुलबीर फौजी, भगत सिंह, रूपेश पंच, ब्रह्म फौजी, सतीश सरपंच इमामुद्दीन पुर, मुकेश पूर्व सरपंच चांदपुर, राजेश्वर पूर्व सरपंच, राजेंद्र सिंह, जुगनू पंच, जितेंद्र पंच, तरुण पंच, गोपाल पंच, पवन शर्मा ग्राम सचिव, तेजवीर, रेशम सिंह, रामवीर सिंह अधाना चेयरमैन, दीपक अधाना,  तातानी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। 

Related posts

फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच, डीएलएफ ने आज राबिया की हत्या में इस्तेमाल की गई चाकू, बाइक, मोबाइल फोन किया बरामद

Ajit Sinha

फरीदाबाद में 130 नए कोरोना संक्रमित मरीजों के साथ अब 1406 तक पहुंच गई हैं, 5 नए मौतों के साथ अब 33 मौत हो चुकी हैं।

Ajit Sinha

आईएएस अशोक कुमार गर्ग ने आज डीसी का पदभार संभाला

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x