अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: हरियाणा स्टेट विजिलेंस ब्यूरो ने आज माप अनुभाग (Weight and Measurement Section) , खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग ( Weight and Measurement Section,(Department of Food and Civil Supplies, Govt. of Haryana) , हरियाणा सरकार के इंस्पेक्टर राजबीर सिंह को 60000 (साठ हजार) रूपए रिश्वत लेते हुए अरेस्ट किया है, ये आरोपित लाइसेंस नवीनीकरण (license renewal) के लिए रिश्वत की मांग।
पिछले साल इस आरोपित इंस्पेक्टर राजबीर सिंह नया लाइसेंस बनाने के लिए 120000 (एक लाख 20 हजार) रूपए रिश्वत के लिए थे। इस आरोपित के खिलाफ एफआईआर नंबर-8 ,दर्ज किया गया हैं, जिसमें भारतीय दंड संहिता धारा 7 पीसी एक्ट, दर्शाया गया हैं,
चंडीगढ़;हरियाणा राज्य सतर्कता ब्यूरो ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए फरीदाबाद में खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के इंस्पेक्टर को 60 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। ब्यूरो के प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार सरकारी कर्मचारी राजबीर सिंह फरीदाबाद में विभाग के वजन और माप अनुभाग में निरीक्षक के रूप में तैनात है। उसने नवीनीकरण लाइसेंस रद्द करने और स्टांप पर्चियां कम करने की धमकी देकर शिकायतकर्ता से रिश्वत की मांग की थी।
जब शिकायतकर्ता ने विजिलेंस को इसकी सूचना दी तोे ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में रेड करते हुए इंस्पेक्टर को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से रिश्वत की रकम होने के बाद उसे पुलिस हिरासत में ले लिया गया। विजिलेंस थाना फरीदाबाद में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था। आगे की जांच की जा रही है।