Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद स्वास्थ्य

फरीदाबाद ब्रेकिंग: हार्ट फेल विदेशी मरीज की एसएसबी अस्पताल ने बचाई जान।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद: नीलम चौक स्थित एसएसबी हार्ट एवं मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल के अनुभवी डॉक्टरों ने एक नया कीर्तिमान रचते हुए हार्ट फेल 37 वर्षीय ईराकी मरीज को नया जीवन देने का काम किया है। मरीज को जब अस्पताल लाया गया, तब उसकी हालत बहुत खराब थी वो बिस्तर पर लेट भी नहीं पा रहा था। लेटने पर उसे तेज खांसी व सीने में दर्द होता था तथा उसे सांस लेने में भी परेशानी हो रही थी। मरीज के सम्बन्धियों के अनुसार पिछले एक साल से मरीज की हार्ट समस्या बिगड़ी हुई थी। अस्पताल लाने के बाद अस्पताल के सीनियर कार्डियोलॉजिस्ट व अस्पताल के सी.एम.डी डा. एस.एस. बंसल ने रोगी की जांच की और उनका इकोकार्डियोग्राफी टेस्ट किया गया। मरीज की ईको रिपोर्ट में पाया गया की मरीज को दिल केवल 20 प्रतिशत काम कर रहा था तथा उसका ट्राइकसपिड बाल्ब बहुत अधिक लीक कर रहा था।
मरीज को पहले से ही (2018 में) इम्प्लांट लगा हुआ था जिसको आई.सी.डी. कहते है। डा. बंसल द्वारा मरीज की एंजियोग्राफी की गई जिसमें मरीज की हृदय की धमनियों में कोई ब्लॉक नही पाया गया, परन्तु मरीज का बी.एनपी (1110 पीजी/एमएल) पाया गया जो कि सामान्य से बहुत अधिक था। मरीज हार्ट की समस्या से बहुत ही परेशान था तथा वह बिस्तर से उठ भी नहीं पाता था। डा. बंसल ने मरीज तथा उसके परिजनों से विचार विमर्श करके मरीज को सीआरटीडी लगाने का निर्णय लिया। सीआरटीडी को सफलतापूर्वक मरीज में लगा दिया गया। सीआरटीडी लगाने के बाद मरीज की हालत में तेजी से सुधार हुआ तथा मरीज के हृदय की पंपिंग पावर जो की पहले 20 प्रतिशत थी अब बढक़र 35 प्रतिशत हो गई । डा. बंसल ने बताया कि सीआरटीडी डिवाइस उन मरीजों के लिए वरदान है जिनकी हार्ट की पावर कम हो जाती है तथा इससे अचानक हृदय रुकने से होने वाली मृत्यु की खतरा भी कम हो जाता है। डा. बंसल ने बताया कि सीआरटीडी डिवाइस में एक विशेष इलेक्ट्रोड भी होता है जिसे हृदय के बाएं और दाएं कक्ष में रखा जाता है ताकि दोनों हृदय कक्षों में संतुलित समीकरण बना रहे। यह हृदय को अधिक कुशलता से पंप करने में मदद करता है और रोगी को अच्छी जीवनशैली जीने में मदद करता है जैसा कि हमने अपने इस रोगी में देखा है। उन्होंने कहा कि उन्हें खुशी है कि उनके अस्पताल में आए विदेशी मरीज को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाकर उन्हें नया जीवन देने का काम किया गया है, जिसके लिए व अस्पताल के सभी डाक्टरों व नर्सिंग स्टाफ को भी बधाई देते है।

Related posts

तैयारी पूरी: आगामी 24 अगस्त को पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे फरीदाबाद स्थित नवनिर्मित अमृता अस्पताल का उद्घाटन

Ajit Sinha

प्रत्येक बूथ पर अलर्ट रहें कार्यकर्ता, फर्जी अफवाहों से बचने और अंतरात्मा की आवाज पर मतदान करने की अपील की: विजय प्रताप 

Ajit Sinha

नेपाल ओपन अंतर्राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता में खिलाडियों ने जीते 4 स्वर्ण पदक.

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x