Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद व्यापार

फरीदाबाद ब्रेकिंग: उद्योगपति के लिए “इंडस-टेक मशीन टूल्स एंव ऑटोमेशन एक्सपो- 2022” का आयोजन किया जा रहा है।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद:लम्बे समय से मंदी और कोरोना की मार झेल रहे औद्योगिक क्षेत्र को राहत देते हुए शहर के उद्योगपति व्यापारियों के लिए शुक्रवार से शहर में INDUS-TECH MACHINE TOOLS & AUTOMATION EXPO 2022 का आयोजन किया जा रहा है.यह प्रदर्शनी 11 मार्च से 13 मार्च तक टाउन पार्क के पास सेक्टर- 12 में स्थित हुड्डा ग्राउंड में आयोजित की जाएगी.INDUS-TECH EXPO 2022 अब तक के संस्करणों में से सबसे बड़ी प्रदर्शनी होगी,इस प्रदर्शनी में हरियाणा कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा मौजूद रहेंगे, जबकि वशिष्ट अतिथि के तौर पर फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र विधायक नरेंद्र गुप्ता, तिगांव विधानसभा क्षेत्र  विधायक राजेश नागर, जिला उपायुक्त जितेंद्र यादव,स्लेज हैमर कंपनी के सीईओ प्रदीप मोहंती,  सुपर स्क्रू के चेयरमेन शम्मी कपूर, पीआईएल कंपनी के एमडी नवदीप चावला,एसवीएसयू, पलवल  के वाइस चांसलर  राज नेहरू मौजूद रहेंगे,जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता लखानी अरमान ग्रुप के चेयरमेन के. सी लखानी करेंगे। ये जानकारी आज द्रोणाचार्य इवेंट्स कंपनी के सीएमडी दीपक चौधरी ने दी।       

गौरतलब है के अब तक फरीदाबाद शहर में INDUS-TECH EXPO के कई संस्करण सफलता पूर्वक आयोजित किए जा चुके है.30,000 वर्ग मीटर में लगाई जाने वाली इस प्रदर्शनी में 350 से अधिक स्टाल लगाई जाएंगी हरयाणा के अलावा भारत के 12 राज्यों से आए exhibitors भी इसमें हिस्सा ले रहे है.प्रदर्शनी एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर पर मैन्युफैक्चरिंग से जुड़े तमाम लोगो को धतुनिर्माण से सम्बंधित अपना ज्ञान साझा करने और कारोबारी लेन-देन के लिए एक कॉमन प्लेटफोर्म उपलब्ध कराएगी. औदोगिक प्रदर्शनी के माध्यम से फरीदाबाद और निकट क्षेत्र में स्थित औद्योगिक इकाइयों को अपनी फैक्ट्री सुचारु चलाने में उपयोगी सभी उपकरण व सेवाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध हो सकेगी उद्योगपति विभिन्न उपकरण निर्माता व सप्लायर से सीधे मुलाकात कर सकते हैं वह उपकरण की संपूर्ण जानकारी व तकनीकी ज्ञान उपकरण के विशेषज्ञों के द्वारा प्राप्त कर सकते हैं। INDUS-TECH EXPO बिज़नस 2 बिज़नस प्रदर्शनी है जिसमे उद्योगों से जुड़े हुए उत्पाद और सेवाए विशेषज्ञों के द्वारा प्रदर्शित की जाती है. इस प्रदर्शनी में धातुनिर्माण से जुडी तकनीक जैसे हाई स्पीड लेज़र कटिंग मशीन, शीट मेटल वर्किंग, वेल्डिंग मशीन, ग्राइंडिंग मशीन, जोइनिंग प्रोसेस, मेटलर्जी के साथ साथ उद्योगों के लिए रोजमर्रा की मशीन जैसे कंप्रेसर, जनरेटर, ट्रांसफार्मर, कण्ट्रोल पैनल, तार, led लाइट इत्यादि का प्रदर्शन मशीन उपकरण बनाने वाली कंपनियों के द्वारा किया जाएगा , जिस से इनका उपयोग करने वाली इंडस्ट्री को सोच समझ कर फैसला लेने में मदद मिल सके. प्रदर्शनी में विभिन्न उद्योगों के अनेको उत्पाद एक ही छत के नीचे उपलब्ध होंगे. फरीदाबाद NCR का एक बहुत बड़ा उद्योगिक हब रहा है जिसमे अनेको छोटे बड़े उद्योग उपस्थित है जिनके द्वारा अनेको उत्पाद निर्मित होते है परन्तु यहाँ बनने वाली मशीनों व् उपकरणों की जानकारी सभी को नहीं होती जिस कारण शहर की अधिकतर इंडस्ट्रीज दुसरे शहर से इन्हें मंगाते है इस एक्सपो के माद्यम उद्यमी को मशीने व् उपकरण उन्हें शहर से ही आसानी से उपलब्ध हो सकते है जिससे उनका ट्रांसपोर्ट व्यय भी कम हो जाता है. उद्योगिक प्रदर्शनी द्वारा उद्योगिक इकाइयों को पर्याप्त मात्रा एवं गुणवत्ता के उत्पात देखने व खरीदने को मिलते है |इस प्रकार की प्रदर्शनी से फरीदाबाद के उद्योगों को गति मिलेगी और नए अवसरों का लाभ भी मिलता है.हरियाणा और देश की उत्पादन की रफ़्तार को बढ़ावा देने वाले इस तरह के आयोजन हर साल आयोजित किए जाने चाहिए जिस से इंडस्ट्री को और गति मिल सके. इस तरह की प्रदर्शनियों से हरयाणा की इंडस्ट्रीज को नयी दिशा मिल सकेगी और मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री को सहायता मिलेगी.पुरे भारत में कोरोना संकट के बाद मांग बढ़ने से कम्पनियों का रुख मशीनों की खरीदारी की तरफ बढ़ा है. ऐसे में हरयाणा के मशीने उत्पादको ने मशीनों की श्रंखला में बढ़ोतरी की है. इन्ही में से कई इनोवेटिव मशीनों का प्रदर्शन इस प्रदर्शनी में किया गया है.उद्योग जगत में हो रहे नए बदलाव की जानकारी उद्योग प्रदर्शनी द्वारा प्राप्त होगी तथा देश विदेश में आई नई तकनीकों की जानकारी प्राप्त होती है विदेश है प्रदर्शनी में उपकरण के सभी प्रतिस्पर्धी उपलब्ध होने से उत्पादों की तुलनात्मक जानकारी की जा सकती है के दौरान अनेकों कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा उद्घाटन के बाद परचेस डिपार्टमेंट के लिए सेमिनार का आयोजन किया जाएगा जिसमें  पर्चेजिंग व्यवस्था के गुण सिखाए जाएंगे. कार्यक्रम का आयोजन गत वर्षो की भांति द्रोणाचार्य इवेंट्स द्वारा किया जा रहा है. फरीदाबाद में होने वाली औद्योगिक प्रदर्शनी हरयाणा की सबसे बड़ी औद्योगिक प्रदर्शनी होगी जिसमें देश विदेश से 38000 से अधिक vistors के आने की उम्मीद है.प्रदर्शनी में रोबोटिक मशीनरी तथा कंप्यूटर चालित मशीनों का भी प्रदर्शन किया जाएगा जिसके द्वारा उद्योगों को आधुनिक तकनीक से जोड़कर उत्पादन की क्षमता वृधि की जा
सकती है.

Related posts

फरीदाबाद: ग्रीन फील्ड में सीनियर सिटिज़न ने कहा, वह लोग राष्टहित में खुल कर वोटिंग, और बच्चों को भी प्रेरित करेंगे।

Ajit Sinha

मेरा कचरा मेरी जिम्मेदारी, हर आदमी अपना कचरा उठाने की जिम्मेदारी अगर स्वयं ले तो शहर स्वच्छ हो जाएगा: मूलचंद शर्मा 

Ajit Sinha

फरीदाबाद:अब भारतीय जनता पार्टी की उल्टी गिनती शुरू, लखन सिंगला-ललित ने भूपेंद्र हुड्डा का किया धन्यवाद

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x