अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद:आज रविवार को वार्ड कमेटी- 28 के सदस्यों ने नहर पार स्थित ग्रेटर फरीदाबाद की सड़कों पर गड्ढे भरने के लिए श्रमदान प्रारम्भ कर दिया। सभी सदस्यों ने यह निर्णय लिया की प्रत्येक रविवार व छुट्टी वाले दिन एकत्रित होकर पूर्व निर्धारित सड़कों पर श्रमदान किया जाएगा. हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, एफ़एमडीए॰ एमसीएफ़ व नेताओं से बार बार मांग करने के बावजूद टूटी -फूटी सड़कों की तरफ कोई भी ध्यान न दिए जाने के बाद वार्ड कमेटी द्वारा यह निर्णय लिया गया की नहरपार ग्रेटर फरीदाबाद में हाल ही में बारिश व उसके बाद कोहरे के कारण कई दुर्घटनाएं हुई है
जिसके कारण कई लोग जख्मी भी हुए और साथ ही उनकी गाड़ियों को भी नुक़सान पहुँचा। रात के समय स्ट्रीट लाइट्स ना होने के कारण यह समस्या और भी गंभीर हो जाती है. वार्ड कमेटी के सदस्यों द्वारा गड्ढे भरे जाने का समाचार सोशल मीडिया पर आने के बाद प्रशासन द्वारा भी अमोलिक चौक के पास गड्ढे भरने के लिए एक दस्ता भेजा गया। वार्ड कमेटी- 28 को हाल ही में हुए एक समारोह में सर्वोत्तम वार्ड से सम्मानित किया गया था व उसके सदस्यों विकास सिंह व अरुण यादव को सर्वोत्तम वालंटियर का सम्मान भी मिला था। आज हुए श्रमदान में सुश्री रुचिका वोहरा,सुप्रिया, संतोष मौर्य,धर्मराज मौर्य,अरुण यादव,विनोद, पवन मिश्रा, ललित नागर, विकास सिंह, दीपक भुक्कल और अन्य साथी शामिल हुए.कमेटी के वरिष्ठ सदस्य पूर्व सैनिक विंग कमांडर सतिंदर दुग्गल ने जानकारी दी की नहरपार के और भी क्षेत्रों को इंगित कर कालोनी ,सोसायटी व गावों के और भी निवासियों को श्रमदान में जोड़ा जाएगा व इस कार्यक्रम को सुनियोजित ढंग से चलाया जाएगा।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments