अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: सिटी प्रेस क्लब द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में शनिवार रात तमाम रंग देखने को मिले। इस रंगारंग और भव्य आयोजन में मंत्री से लेकर विधायक, आईएएस अफसर, विपक्षी दल एवं सामाजिक क्षेत्र की तमाम हस्तियों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। ग्रेटर फरीदाबाद के ओमेक्स वर्ल्ड स्ट्रीट में आयोजित फूलों की होली में हर साल की तरह इस बार भी सिटी प्रेस क्लब ने शानदार आयोजन किया। इस समारोह में विधायक व मंत्रियों ने जमकर ठुमके लगाए तो वहीं आईएएस अधिकारी व पूर्व विधायक ने गाने सुना कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
जमकर चले शब्दों के तीर
यही नहीं बल्कि इस कार्यक्रम में विपक्षी दलों के नेताओं व सत्ता पक्ष में जमकर शब्दों के तीर चले। इस दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने अपने संबोधन में उपस्थित लोगों को होली की शुभकामनाएं दी। जबकि हरियाणा के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने इस भव्य आयोजन के लिए प्रेस क्लब की टीम को बधाई दी। वहीं भाजपा विधायक नरेंद्र गुप्ता, सीमा त्रिखा और राजेश नागर ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से आपस में भाईचारा बढ़ता है। मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव अजय गौड़ ने कहा कि ऐसे आयोजन समाज में आपसी तालमेल और भाई चारे को मजबूत बनाते हैं। वहीं जिला उपायुक्त जितेंद्र यादव इस भव्य आयोजन को देखकर काफी प्रभावित हुए। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम बेहद शानदार हैं और इस आयोजन में सभी वर्ग के लोगों को देखकर वह बेहद उत्साहित हैं। उन्होंने इस आयोजन के लिए प्रेस क्लब को बधाई दी।
आईएएस सोनल गोयल और शारदा राठौर ने गाया गाना
इस भव्य आयोजन में भाजपा के जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा ने रसिया गाकर सभी को थिरकने पर मजबूर कर दिया। वहीं वरिष्ठ आईएएस अधिकारी सोनल गोयल ने गाना गाकर लोगों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। श्रीमती सोनल गोयल ने दो गाने गाए और श्रोताओं की जमकर तालियां बटोरी। हरियाणा की पूर्व संसदीय सचिव शारदा राठौर ने भी अपनी सुरीली आवाज से लोगों की वाहवाही हासिल की। वहीं हरियाणा सरकार में चेयरमैन नयनपाल रावत ने भी अपने चिरपरिचित अंदाज में जहां कई नेताओं पर फिकरा कसा, वहीं शानदार गाना सुनाकर सभी की प्रशंसा हासिल की। सरकार में चेयरमैन धनेश अदलक्खा ने जमकर ठुमके लगाए। कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा ने भी अपने संबोधन में सभी को होली पर्व की शुभकामनाएं दी।
इन सभी को सम्मानित किया गया
इस अवसर पर कांग्रेस नेता लखन सिंगला, परफेक्ट ब्रेड कंपनी के चेयरमैन एच के उत्तर,वैष्णो देवी मंदिर के प्रधान जगदीश भाटिया, डिप्टी मेयर मनमोहन गर्ग, आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता धर्मवीर भड़ाना, श्याम सुंदर कपूर, एस के सचदेवा, पार्षद राकेश भड़ाना, नगर निगम के चीफ इंजीनियर रमन शर्मा, भाजपा महामंत्री मूलचंद मित्तल, एडवोकेट अश्विनी त्रिखा, उद्योगपति आरएस गांधी, कांग्रेस नेता योगेश गौड़, पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर मुकेश शर्मा, भाजपा नेता बलदेव अलावलपुर, पूर्व पार्षद जगन डागर, विजय बैसला, फीवा के प्रधान आकाश गुप्ता, प्रमुख समाजसेवी उमा शंकर गर्ग कांग्रेस नेता सुमित गौड़, राकेश भड़ाना, सुमित धवन, गुलशन बग्गा, जिला भाजपा के महामंत्री गोल्डी अरोड़ा, पूर्व पार्षद योगेश ढींगड़ा, समाजसेवी मनोज गुप्ता, पार्षद दीपक चौधरी, पूर्व पार्षद राजेश भाटिया, पार्षद मनोज नासवा, कविंद्र फागना, गौरव ढींगड़ा, गौरव चौधरी, राजेश खटाना, वीके शास्त्री , कांग्रेस नेता अनीशपाल, राजेश आर्य, नवीन चौधरी, एडवोकेट विकास नंबरदार, डा. सौरभ शर्मा,सीएम के मीडिया कोर्डिनेटर मुकेश वशिष्ठ, पूर्व अधिकारी बीर सिंह कालीरमण, विवेक दत्ता व अजय नाथ, जुगल किशोर को शॉल ओढाकर सम्मानित किया।
विजय प्रताप ने लिया गुर्जर से आर्शीवाद
इस अवसर पर युवा कांग्रेस नेता और बडख़ल विधानसभा से चुनाव लड़े विजय प्रताप ने अपने संबोधन में जहां पक्ष, विपक्ष और आम जनता को होली की बधाई दी,वहीं उन्होंने अपने धुर विरोधी और केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर का भी अपने शब्दों से स्वागत किया। विजय प्रताप गुर्जर को हाथ पकडक़र मंच पर ले आए और अपने शब्दों से उन्हें सराबोर कर दिया। अप्रत्यक्ष रूप से विजय प्रताप ने वरिष्ठ नेता के नाते केंद्रीय मंत्री से जीत का आर्शीवाद भी ले लिया। इस अवसर पर क्लब के प्रधान बिजेंद्र बंसल, कार्यकारी प्रधान नवीन धमीजा, सरंक्षक उत्तमराज, राकेश चौरसिया, महासचिव संजय कपूर, उपप्रधान राजेश शर्मा, कोषाध्यक्ष प्रितपाल माटा, उपाध्यक्ष धीरेंद्र राजपूत, संगठन सचिव दीपक गौतम, शामबीर छाबड़ी , अमित भाटिया, राजेश नागर, दुष्यंत त्यागी, मनोज मंडल, अजीत सिन्हा, शिव कुमार, ओपी पांचाल सहित सभी सदस्यों ने आए हुए पदाधिकारियों का स्वागत किया। वहीं सुशील भाटिया एवं शकुन रघुवंशी ने मंच संचालन किया।