अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच, डीएलएफ की टीम ने आज एक नाबालिग लड़के की हत्या कर बोरी में बंद करके आगरा कैनाल में फेंकने के मामले में सनसनखेज खुलासा किया हैं, जी हैं एक 13 वर्षीय लड़के की हत्या चोरी करने के शक में गला घोंट कर पहले हत्या की, और उसके शव को एक बोरी में बंद करके और बंद बोरी को मोटर साइकिल पर रख कर आगरा कैनाल में फेंक दिया जहां से पुलिस ने बंद बोरी में अज्ञात लाश बरामद की थी। ये सनसनीखेज खुलासा आज एसीपी क्राइम सुरेंद्र श्योराण ने अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में किए।
एसीपी क्राइम सुरेंद्र श्योराण ने आज पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि अरेस्ट किए गए आरोपित का नाम सूरज है जो तिगांव क्षेत्र का रहने वाला है। गत 8 अप्रैल 2023 को 13 वर्षीय नाबालिग का शव आगरा कैनाल में एक बोरी में बंद मिला था जिसका पुलिस ने जिले के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर उसके परिजनों के हवाले किया गया। पोस्टमार्टम के दौरान सामने आया कि नाबालिग की हत्या गला घोंटकर की गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए डीसीपी क्राइम मुकेश मल्होत्रा ने क्राइम ब्रांच डीएलएफ को मामले की गुत्थी सुलझाने की जिम्मेदारी सौंपी और आरोपित की धरपकड़ के निर्देश दिए जिसके पश्चात क्राइम ब्रांच की टीम ने कड़ी मशक्कत करते हुए सीसीटीवी फुटेज व तकनीकी सहायता के आधार पर आरोपित सूरज को अरेस्ट करने में सफलता हासिल की। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपित सूरज ने चोरी के शक के चलते नाबालिग की हत्या की थी। आरोपित ने बताया कि कुछ समय पहले तक नाबालिग व उसका परिवार आरोपित के मकान में रहते थे जहां पर आरोपित को शक हुआ कि मृतक उसके घर से पैसे चोरी करता हैं। अभी हाल ही में आरोपित को शक हुआ कि उसके घर से कुछ पैसे चोरी हुए हैं और उसे नाबालिक लड़के पर शक था। नाबालिग गत 6 अप्रैल की शाम अपने घर से बाहर गया था। आरोपित ने उसे बहला-फुसलाकर अपने घर पर बुला लिया जहां पर उसका नाबालिग के साथ झगड़ा हुआ और गुस्से में आकर उसने तार से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। किसी को इसके बारे में पता नहीं चले इसके लिए अगले दिन अंधेरा होने के पश्चात आरोपित ने मृतक के शव को बोरी में डाला और अपने भाई की मोटर साइकिल पर रखकर इसे आगरा कैनाल में फेंक आया। मामले में गहनता से पूछताछ करने के लिए आरोपित को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और वारदात में उपयोग तार, मोटरसाइकिल व मृतक का मोबाइल बरामद किया जाएगा।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments