अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: आज अपने साथी माजिद जेई के साथ हुए अन्याय और गलत निलंबन से भड़के कर्मचारियों ने लामबंद होकर बिजली दफ्तर पर दरी बिछाकर निगम मैनेजमेंट और बल्लभगढ़ सबअर्बन इंडस्ट्रियल एरिया सेक्टर-58 के एसडीओ के खिलाफ जमकर मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए अपना विरोध जताया । हरियाणा कर्मचारी महासंघ से संबंधित हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड वर्कर यूनियन के तत्वाधान में विरोध प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों के इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सबडिविजिन के प्रधान सत्यप्रकाश चौहान एवम मंच का सफल संचालन सबडिविजिन के सचिव करतार सिंह ने किया ।
कर्मचारियों द्वारा जारी प्रदर्शन के इस मौके पर यूनियन के नेताओं ने कहा कि अभी यह विरोध शांतिपूर्ण ढंग किया जा रहा इसका मैनेजमेंट या निगम अधिकारी यह ना मतलब समझें कि कर्मचारी दरियों पर शांतिपूर्वक धरने पर बैठे हैं । यदि अभी समय रहते नहीं चेतते हैं तो जैसे भी आगामी आदेश एचएसईबी वर्कर यूनियन फरीदाबाद सर्कल कमेटी के प्राप्त होंगे उसमे हर प्रकार की आहुति देने को कर्मचारी तैयार हैं । एसडीओ सबअर्बन को अभी यूनियन की ओर से यह मौका दिया जा रहा है । कि अपनी गलती को छुपाने में माजिद जेई का जो गलत निलंबन कराया है । उसे तुरन्त प्रभाव से निरस्त कर साथी के सम्मान को पुनह की भाँती बरकरार कराया जाए ।
अन्यथा आने वाला समय फिलहाल चल रहे इस शांतिपूर्ण विरोध के प्रदर्शन को और उग्र कर सकता है । जिसकी तमाम जिम्मेदारी एसडीओ सबअर्बन की स्वयं की होगी । इस अवसर पर परिपूर्ण आनन्द, सुरेन्दर, अरविन्द, जयपाल, राकेश, कलन्दर, ओमप्रकाश, किशन, मनोहर आदि भारी संख्या में कर्मचारियों ने मौजूद रहकर हल्ला बोला ।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments