Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद स्वास्थ्य

फरीदाबाद ब्रेकिंग: कोरोना वायरस के मरीजों में आज आई भारी उछाल, आंकड़ा पहुंचा 1435 तक।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद: उपायुक्त जितेंद्र यादव ने बताया कि जिला में आज सोमवार को कोरोना वायरस के 1435 मामले पॉजिटिव आए है। अच्छी बात यह है कि 471 मामले ठीक होने पर अपने घर में भेज दिए गए हैं। वहीं सोमवार को जिला में रिकवरी रेट भी 89.79 प्रतिशत पर पहुंच गया है। उपायुक्त जितेन्द्र यादव ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव के 204 केस अस्पताल में भर्ती है। जबकि होम आइसोलेशन पर जिला मे 10624 लोगों को रखा गया है तथा एक्टिव केसों की संख्या भी 10828 हो गई है। जबकि कई लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं। जिला में कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर ब्रेक लगाने के लिए टेस्टिंग और वैक्सीनेशन पर जोर दिया जा रहा है। जिला में पिछले 24 घंटे में 4769 लोगों टेस्ट किए गए। जबकि अब तक जिला फरीदाबाद में 1389459 लोगों ने अब तक टेस्ट करवाया गया। इनमें से 113062 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। जबकि 1271388 लोग नेगेटिव मिले।          

अब तक जिला में 5009 लोगों के रिजल्ट आने बाकी है। जिला फरीदाबाद में 9 केस वेंटिलेटर और 35 केस ऑक्सीजन पर है। जिला में सैंपल पॉजिटिव रेट 8.14 प्रतिशत है। जब कि रिकवरी रेट 89.79 प्रतिशत है। जिला में एक्टिव केस रेट 9.58 प्रतिशत है। इस महामारी को फैलने से रोकने के लिए टीकाकरण भी जोर शोर से किया जा रहा है। कोरोना रोधी वैक्सीन लगातार लगाई जा रही है। उपायुक्त जितेन्द्र यादव ने फरीदाबाद जिला वासियों से अपील की है कि वे अब भी निरन्तर कोरोना को मात देने के लिए सावधानी लगा तार बरतते रहें और कोशिश करें कि अपने घर के अंदर ही रहे। जब तक बहुत जरूरी ना हो, तब तक घर से बाहर ना निकले और बाहर निकलते समय अपने मुंह और नाक को कवर करते हुए फेस मास्क का प्रयोग अवश्य करें। इसके अलावा, एक दूसरे के बीच दो गज की दूरी जरूर रखें। हाथों को बार बार साबुन से धोते रहें या सैनिटाइजर करते रहे। कोरोना के बारे में कोई भी जानकारी लेनी हो तो स्वास्थ्य विभाग के कोविड हेल्पलाइन नंबर 0129-2415623 या 8882916056 डायल करें। इसके अलावा, जिला प्रशासन के कोविड हेल्पलाइन नंबर 0129-2221000 पर भी संपर्क कर सकते हैं। सरकार द्वारा जारी की गई कोविड-19 की हिदायतों की पूर्ण रूप से पालना सुनिश्चित करें। कोरोना के जिला नोडल अधिकारी डॉ. राम भगत ने बताया कि जिला स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार फरीदाबाद जिला में अब तक 1245671 लोगों को अब तक सर्विलांस पर रखा गया है। जिन्होंने 28 दिनों का सर्विलांस पूरा कर लिया है उनकी संख्या 1137840 हो गई है। इसके अलावा 107831 कोरोना पॉजिटिव लोगों को सर्विलांस पर रखा गया है।

Related posts

फरीदाबाद, पलवल, गुरुग्राम और सोनीपत जिलों के लगभग 50 प्रगतिशील किसानों ने भाग लिया।

Ajit Sinha

फरीदाबाद : क्राइम ब्रांच -30 ने ओला टैक्सी कार के ड्राईवर गिरोह के तीन सदस्यों को 38 लाख 20650 रूपए सहित किया गिरफ्तार।

Ajit Sinha

चंडीगढ़ ब्रेकिंग: कमेटी ने जांच के बाद लाइसेंस किया रद्द, डिपो धारक के विरुद्ध एफआईआर दर्ज-राजेश नागर

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x