अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद- स्वतंत्रता दिवस समारोह के उपलक्ष में बुधवार ,14 अगस्त 2024 शाम 6 बजे से 15 अगस्त दोपहर 12 बजे तक सभी कमर्शियल भारी वाहनों का फरीदाबाद एवं दिल्ली में प्रवेश वर्जित रहेगा।पुलिस प्रवक्ता ने आज जानकारी देते हुए बताया कि स्वतंत्रता दिवस पर यातायात के सुगम संचालन एवं कानून व्यवस्था के मद्देनजर दिनांक 14 अगस्त को सायं 6 बजे से दिनांक 15 अगस्त दोपहर 12 तक जिला फरीदाबाद की सीमा से राजधानी दिल्ली की तरफ सभी प्रकार के भारी वाहनों का प्रवेश पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा जिसके अंतर्गत बदरपुर बॉर्डर, प्रहलादपुर, करणी सिंह शूटिंग रेंज, सूरजकुंड गोल चक्कर, दुर्गा बिल्डर, एलसन कॉटन मील नाका, सीकरी सहित सभी छोटे बड़े मार्ग शामिल है।
उक्त यातायात प्रबंधन के लिए बदरपुर बॉर्डर (दिल्ली बॉर्डर), मांगर चौकी, सीकरी NH 19 (पलवल रोड़), सूरजकुंड गोल चक्कर, दुर्गा बिल्डर नाका तथा एलसन कॉटन मिल पुलिस नाका लगाया जाएगा। इस समय अवधि के दौरान यदि कोई वाहन चालक उक्त नियमों का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सभी ट्रांसपोर्ट एवं सभी भारी कमर्शियल वाहन चालकों से अनुरोध है कि वह पुलिस प्रशासन द्वारा जारी निर्देश का पालन करें और इसके अनुसार ही वैकल्पिक मार्ग का चयन करें।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments