अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: बीती रात एक बिल्डिंग मैटेरियल सप्लायर ने केएलपी सोसायटी के प्रांगण में खड़ी एक स्विफ्ट गाडी में अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली। इस घटना की सूचना मिलते ही सदर बल्लभगढ़ थाने के एसएचओ महेंद्र सिंह अपने टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंच गए और शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिले के नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया। आज उसके शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया हैं। मरने वाले व्यापारी का नाम अरविन्द, उम्र 34 वर्ष, निवासी गांव घरौट , जिला पलवल हैं। इस प्रकरण में मृतक अरविन्द के दो दोस्तों अरेस्ट किया गया हैं।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना 10 अक्टूबर की रात लगभग 11 बजे की है। मृतक अरविंद अपने दोस्त दिनेश के साथ केएलजी सोसायटी में अपनी गाड़ी स्विफ्ट में बैठ कर ड्रिंक कर रहे थे। अरविंद ने फोन करके अपने दोस्त सुरेंद्र को भी बुला लिया था। सुरेंद्र टोल टैक्स पर काम करता है । तीनों की आपस में किसी बातचीत को लेकर कहासुनी हुई थी। दोस्तों के अनुसार मृतक अरविंद ने अपनी रिवाल्वर निकाल कर अपने आप को गोली मार ली थी।
उनका कहना हैं कि सूचना मिलने पर मौके पर डीसीपी बल्लभगढ़ कुशल सिंह,डीसीपी क्राइम मुकेश मल्होत्रा, एसीपी क्राइम,एसीपी बल्लभगढ़, थाना प्रबंधक सदर बल्लभगढ़ महेंद्र सिंह अपनी टीम के साथ तथा एफएसएल टीम मौके पर पहुंचे। मौका मुआयना करने के बाद लाश को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया गया, आज पोस्टमार्टम करवा कर परिजन को उसके शव सौंप दिया गया। उनका कहना हैं कि मृतक अरविन्द के पास अपनी अर्थमूवर मशीन , डंपर हैं। और अपने दोस्त दिनेश के साथ फ्लैट में रहता था। और मृतक अरविन्द , दिनेश व सुरेंद्र ने आपस में एक साथ कार में शराब पी थी। इस मामले में मृतक अरविंद के मामा की शिकायत मुकदमा दर्ज किया गया हैं।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments