अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: ग्रीन फिल्ड कालोनी के निकट आरपीएस ग्रीन वैली के एक पार्क में अवैध रूप से बनाए गए रेजिडेंट वैलफेयर एसोसिएशन के कार्यालय पर डीटीपी इंफोर्स्मेंट विभाग का बुल्डोजर जल्द ही चलने वाला हैं.ये कार्रवाई इसी कालोनी के व्यापारियों की शिकायत पर की जाएगी.इस मामले में डीटीपी इंफोर्स्मेंट राजेंद्र टी शर्मा का कहना हैं कि उन्हें आरपीएस ग्रीन वैली के व्यापारियों ने एक शिकायत दी जिसमें कहा कि कालोनी के गेट साथ लगते ही एक पार्क हैं जिसमें अवैध रूप रेजिडेंट वैलफेयर एसोसिएशन कार्यालय बना हुआ हैं,इस शिकायत गंभीरता लेते हुए उन्होनें स्वंय मौके का मुआयना किया।इस दौरान व्यापारियों की शिकायत बिल्कुल सही पाई गई हैं। अब इस अवैध कार्यालय को शीघ्र तोड़ने का प्लान तैयार हो चूका हैं।
जल्द इन कार्यालय पर तोड़ दिया जाएगा। उन्होनें ये भी कहा कि रेजिडेंट वैल्फेयर एसोसिएशन असल काम हैं,अपने कालोनियों के पार्क को विकसित करना हैं,ताकि कालोनी के लोग इस पार्क आनंद ले सकें। उन्होनें आमजनों अपील की हैं कि उनके इलाके में पार्क के अंदर किसी भी प्रकार अवैध निर्माण किसी शख्स ने बनाई हुई हैं उसकी शिकायत जरूर उनसे करें, क्यूंकि पार्क पर आमजनों के हेल्थ से जुड़ा हैं, लोग पार्क टहलते हैं, कशरत व योगा करते हैं। इस लिए उनसे पार्कों में बने अवैध निर्माणों की शिकायत कार्यालय में आकर उनसे जरूर करें।
वहीँ,गुरुकुल स्थित आरपीएस ग्रीन वैली रेजिडेंट वैलफेयर एसोसिएशन के प्रधान सतीश गुप्ता का कहना हैं कि वह आरडब्लूए प्रधान के पद पर 2 -3 महीने पहले ही नियुक्त हुए हैं, उनकी ये कालोनी लगभग 10 साल पहले कालोनी बनाई गई थी,वर्ष 2011 में गेट के नजदीक एक छोटा पार्क था, जिस में रेजिडेंट वैलफेयर एसोसिएशन का कार्यालय बनाया गया था। वहीँ,कार्यालय अब भी बनी हुई हैं,यानी पिछले 10 सालों से ये कार्यालय हैं। उनका कहना हैं कि वह आरडब्लूए के प्रधान बनने के बाद इस कालोनी के कुछ रूल्स हैं , जिस पर उन्होनें उसको तुरंत प्रभाव से अमल करने को कहा था, उनकी ये बात कालोनी के अवैध प्रॉपर्टी डीलरों को पसंद नहीं आया और उनसे रंजिश रखने लगे अब उन लोगों ने मुझ सबक सिखाने के उद्द्येश से इस कार्यालय की शिकायत डीटीपी इंफोर्स्मेंट विभाग से की हैं।
उनके पास डीटीपी इंफोर्स्मेंट राजेंद्र टी शर्मा ने एक नोटिस भेजा था इसके बाद वह लोग उनसे मिलने के लिए गए थे। उनसे उन्होनें अपने आरडब्लूए कार्यालय को कही और शिफ्ट करने ढेड़ -दो साल के वक़्त मांगे हैं, ये समय अगर वह दे देते हैं तो अपने इस नए आरडब्लूए कार्यालय बनवा कर कही और शिफ्ट कर लेंगें। उनका कहना हैं कि यहां पर इस कार्यालय इस्तेमाल सिर्फ सरकारी कर्मचारियों के लिए किया जाता हैं, इस का मुख्य कारण यह हैं कि उनके इस कालोनी में लगभग 5000 लोग रहते हैं, यहां पर बिजली विभाग ने बिजली के लिए एक ही कनेक्शन दिया हुआ हैं और नगर निगम ने भी पानी का एक ही कनेक्शन दिया हैं। इसके बाद वह लोग हजारों लोगों से बिजली व पानी के बिलों को एकत्रित करते हैं। इसके बाद उन पैसों को बिल के रूप में बिजली विभाग को देते हैं इसी तरह से पानी के बिल नगर निगम को देते हैंउन्होनें डीटीपी इंफोर्स्मेंट राजेंद्र टी शर्मा से अपील की हैं कि उनके इस कार्यालय को ना तोड़े, बल्कि उनके द्वारा मांगे समय दे, ताकि अपने इस कार्यालय को कही और शिफ्ट कर सकें।