अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: डीटीपी इंफोर्स्मेंट एंव ओल्ड फरीदाबाद नगर निगम की संयुक्त टीम ने आज नहरपार के भारत कॉलोनी में पूर्व नगर निगम के पार्षद सुमेश चंदीला द्वारा लगभग चार एकड़ जमीनों पर अवैध रूप से विक्सित की एक कॉलोनी में अवैध रूप से बने लगभग एक दर्जन से अधिक पक्के मकानों को आज पांच अर्थमूवर मशीनों की सहायता से बुरी तरह से धवस्त कर दिया। ये भारी तोड़ फोड़ की कार्रवाई भारी पुलिस बल के साए में की गई है। मौके पर उपस्थित पूर्व पार्षद सुमेश चंदीला से इस बारे में उनका पक्ष जानने की कोशिश की गई पर उन्होंने इस मामले में कुछ भी बोल ने से साफ़ मना कर दिया। डीटीपी इन्फोर्स्मेंट राजेंद्र शर्मा का कहना है कि उनकी तोड़फोड़ की यह कार्रवाई वीरवार को भी जारी रहेगी। डीटीपी इंफोर्स्मेंट राजेंद्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि ओल्ड ज़ोन स्थित नहरपार के भारत कालोनी में लगभग चार एकड़ जमीनों पर अवैध रूप से एक कॉलोनी में विकसित की गई थी, जिस पर उन्होनें एक साल पूर्व में भी यहां पर तोड़फोड़ की कार्रवाई की थी। वावजूद इसके कलोनिनाइजर के द्वारा अवैध रूप से कई पक्के कई मकानें बना ली। साथ में रोड भी बनाई गई है ,और मेनहोल भी बनाई गई है। लगता है की सीवर लाइन भी डाली गई होगी। डीटीपी का कहना है कि इस बीच में लोकसभा और विधानसभा चुनाव आ गई थी। इसकी वजह से आगे की कार्रवाई नहीं हो पाई थी ,और कॉलोनाइजरों के द्वारा इस बीच लगभग काटे गए सभी प्लाटों को 25000 रुपए लेकर 45000 रुपए प्रति गज के हिसाब से बेच दिए। और यहां पर काफी सुंदर- सुंदर पक्के मकान बना लिए , और कई मकान निर्माणाधीन थे, और कई प्लाटों पर डीपीसी बने हुए थे, को आज पांच अर्थमूवर मशीनों की सहायता से पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया। शर्मा ने कहा कि यहां पर कई लोगों ने अपनी रजिस्ट्री भी दिखाई है , इस अवैध कॉलोनी में रजिस्ट्री कैसे हुई इस बारे में जिला उपायुक्त को वह पत्र लिखेंगे, आगे की कार्रवाई के लिए ,जब जिस जमीन की रजिस्ट्री हो जाती उस पर कार्रवाई तो नगर निगम की बनती है। सवाल के जवाब में उनका कहना है कि जल्द ही जमीन मालिक और कॉलोनीनाइजर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। ओल्ड ज़ोन के संयुक्त आयुक्त सुमित कुमार का कहना है कि इसमें उनकी और डीटीपी इंफोर्स्मेंट दोनों की कार्रवाई बनती है, इस लिए उन्होनें संयुक्त तोड़फोड़ की कार्रवाई की है। इस तोड़फोड़ के दौरान एसीपी राजेश कुमार भारी पुलिस बल का नेतृत्व कर रहे थे। जबकि ड्यूटी मजिस्टेट के रूप में नगर निगम के एक्सशन ॐ दत्त उपस्थित थे।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments