अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : क्राइम ब्रांच सेक्टर -30 ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया हैं जो बैंको द्वारा फाइनेंस की गई गाड़ियों को सस्तें दामों में खरीद कर , पंजाब व दिल्ली के आसपास के जिलों में महंगी दामों में बेचने किया करता था, पुलिस ने पकडे गए आरोपी के कब्जें से पंजाब नंबर की चार गाड़ियों को बरामद किए हैं।
क्राइम ब्रांच सतेंद्र रावल का कहना हैं कि उन्हें सूचना मिली थी कि एनएच 2 ई / मकान नंबर 9 , एनआईटी फरीदाबाद निवासी कुलविंदर सिंह पिछलें कई सालों से बैंकों द्वारा फाइनेंस किए गए गाड़ियों को सस्ते दामों में गाड़ियों को खरीद कर, उसकों पंजाब के अलग -अलग जिलों से फर्जी कागजों को बनवा कर और बैंकों की हपोथीकेसन हटा कर फर्जी पहचान पत्र तैयार करके पंजाब के अलग -अलग शहरों से उनको पुनः रजिस्टर्ड करवा कर फरीदाबाद व पंजाब में अच्छे दामों में बेच देता था।
उनका कहना हैं कि इस सूचना को सही मानते हुए उन्होनें एक टीम गठित की। इस टीम में उप -निरीक्षक कुलदीप कुमार , सहायक उप -निरीक्षक शीशपाल, हवलदार राजेश कुमार, सिपाही कपिल व प्रवीण को शामिल किया गया । उनका कहना हैं कि गठित की गई टीम ने योजनाबध तरीके से कुलविंदर को गिरफ्तार कर लिया। जब उससे पूछताछ की गई तो उसने कबूल किया की वह इस कार्य को पिछलें दस सालों से कर रहा हैं और करीब 15 गाड़ियों को इस तरह से बेच चुका हैं। सवाल के जवाव में उनका कहना हैं कि आरोपी कुलविंदर सिंह के पास से पंजाब नंबर के चार गाड़ियों को बरामद किया गया हैं और उससे आगे की कार्रवाई की जा रही हैं। उनका कहना हैं कि आरोपी कुलविंदर को मुकदमा नंबर 419 , दिनांक 4 अगस्त 2017 , भारतीय दंड सहिंता धारा 419,420,467,468,471,120 बी के दर्ज मुकदमें में गिरफ्तार किया गया