
फरीदाबाद ; बीपीटीपी क्राइम ब्रांच ने आज चार लूटेरों को ग्रेटर फरीदाबाद की सेक्टर -79 के एक निर्माणधीन मकान से एक पेट्रोल पंप को लूटने की योजना बनाते हुए गिरफ्तार किया हैं। पुलिस कमिश्नर हनीफ कुरैशी ने प्रेस वार्ता को सेक्टर -21 सी स्थित अपने कार्यालय में संबोधित करते हुए कहे । पकडे गए सभी आरोपियों के पहले से ही आपराधिक रिकॉर्ड हैं और इन से 16 वारदातों को सुलझा लेने का दावा किया हैं।
पुलिस कमिश्नर हनीफ कुरैशी का कहना हैं कि बीपीटीपी क्राइम ब्रांच के निरीक्षक वजीर सिंह को सूचना मिली थी कि ग्रेटर फरीदाबाद में सेक्टर -79 के एक निर्माणधीन इमारत में चार लोग एक पेट्रोल पंप को लूटने की योजना बना रहे हैं। उनका कहना हैं कि इस सूचना को उन्होनें गंभीरता से लेते हुए तुरंत प्रभाव से एक टीम गठित की जिसमें उप-निरीक्षक समशेर, सहायक उप -निरीक्षक जोगिंद्र, एचसी कुलदीप, सुनील ,ईएचसी सुखबीर, प्रभु दयाल, ई. एएसआई वीरेंद्र, सिपाही खालिद, साह्बुदीन को शामिल किया गया के बाद मुखबिर द्वारा बताएं गए स्थान पर पहुंच गए और उस निर्माणधीन मकान को चारों तरफ से घेराबंदी की और चारों लड़कों को हिरासत में ले लिया।
उनका कहना हैं कि उस दौरान पकडे गए चारों लड़कों के पास से एक पिस्टल 32 बोर, एक देशी कट्टा 315 बोर, एक नाली बंदूक व एक सरिया बरामद किया गया हैं। जब पुलिस ने इन लोगों से गहनता से पूछताछ की गई तो उन्होनें अपना नाम बदरौला,तिगांव निवासी शिवम् उर्फ़ शिवा, मर्जापुर गांव , निवासी गौरव उर्फ़ कालू, मिर्जापुर गांव ,फरीदाबाद निवासी नीरज उर्फ़ मल्लू व जुनेहरा गांव निवासी जेक्की उर्फ़ प्रशांत बताया।
उनका कहना हैं कि पकडे गए इन चारों लूटेरों ने ग्रेटर फरीदाबाद में क्षेत्र में तक़रीबन 16 वारदातों को करना कबूल किया जिनमें से पुलिस ने अभी दो गाड़ियों को बरामद किया हैं। इस दौरान पुलिस को यह भी पता चला की पहले से ही पकडे गए सभी आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड हैं जिसमें लूटपाट, चैन स्नैचर, गाड़ियों का लूटना आदि शामिल हैं। उनका कहना हैं कि बीपीटीपी क्राइम ब्रांच की टीम ने बेहतरीन कार्य किया हैं इस बात विभाग प्रसन्न हैं इस बाबत आज बीपीटीपी क्राइम ब्रांच की टीम को प्रशंसा पत्र भेंट सम्मानित किया गया हैं।

