अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : मैट्रो अस्पताल में आज वर्ल्ड हार्ट डे पर एक सेमीनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार के माध्यम से जहां लोगों को ह्रदय सम्बंधित बिमारियों व ह्रदय को स्वस्थ रखने की जानकारियां दी गई वहीँ इस मौके पर अस्पताल में ह्रदय से सम्बंधित विभिन्न प्रकार की जांच बाजिब दामों में की गई।
आयोजित सेमीनार को संबोधित करते हुए मेट्रों अस्पताल के निर्देशक व विशेष ह्रदय विशेषक डा. एस.एस बंसल ने कहा कि डब्लूयूएचओ के आकड़ों की मानें तो दुनिया में तक़रीबन 30 प्रतिशत आकस्मिक मौतें हार्ट की बिमारियों की वजह से होती हैं। उनका कहना हैं कि ह्रदय से सम्बंधित बिमारियों को नजरअंदाज करने की वजह से तक़रीबन 33 प्रतिशत हार्ट के मरीज की जान 24 घंटों के अंदर ही चली जाती हैं। इस लिए जरुरत हैं लोगों को समय रहते हुए जांच कराए और अपने आयु को बढ़ाये।