
अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : सेक्टर – सात थाना पुलिस ने शादी का झांसा देकर एकाउंट मैनेजर के पद पर कार्य करने वाली एक लड़की के साथ बलात्कार कर, गर्भवती करने, मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने का सनसनी खेज मामला प्रकाश में आया हैं। आरोपी शख्स राहुल भी एकाउंट मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं, खबर लिखे जाने तक पुलिस आरोपी शख्स को गिरफ्तार नहीं कर पाई थी।
पीड़िता ने सेक्टर -7 थाने में दर्ज मुकदमें में कहा हैं कि वह दिल्ली की रहने वाली हैं और उसकी उम्र करीब 27 साल हैं,वह अविवाहित हैं और गुडगाँव की एक निजी कम्पनी में एकाउंट मैनेजर के पद पर कार्य करती हैं। उसका कहना हैं कि नौकरी के चलते उसकी मुलाकात राहुल नाकरा के साथ हुई थी, उस वक़्त वह दिल्ली में रहता था और अब वह फरीदाबाद के सेक्टर -11 में शिफ्ट हो गया। उसका कहना वह भी एकाउंट मैनेजर के पद पर कार्य करता हैं से उसकी दोस्ती हो गई जोकि बाद में शादी की बात होने लगी।
इसके लिए उसने अपने माता -पिता से मिलवाया था और बाद में उसने उसके साथ शारीरिक समबन्ध बनाए जिससे वह बाद में गर्भवती हो गई जब उसने राहुल से शादी करने की बात की तो उसने उसके साथ मारपीट करने लगा। यह घटना वर्ष 2016 की हैं। उसका कहना हैं कि अपने साथ हुए नाइंसाफी के लिए उसने इससे पूर्व भी पुलिस में शिकायत की थी पर राहुल व उसके माता -पिता उसे समझा बुझ कर ले गए और कहने लगे की उसकी शादी राहुल से जल्द ही करा देंगें पर ऐसा नहीं हुआ इसके बाद भी वह उसके साथ मारपीट की और एतराज करने पर उसे जान से मारने की धमकी देने लगा। पुलिस ने आरोपी राहुल के खिलाफ भारतीय दंड सहिंता की धारा 323,376 व 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर, इसके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी हैं।