अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : जिला पुलिस प्रशासन द्वारा आज गांव सिकरी में हेलमेट वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस कमिश्नर हनीफ कुरैशी उपस्थित थे। इस दौरान उन्होनें बिना हेलमेट वाले बाइक सवारों को 50 से अधिक हेलमेट बांटें। जिसमें 40 पुरुष व 10 महिलाओं को हेलमेट दिए गए।
पुलिस कमिश्नर हनीफ कुरैशी का कहना हैं कि बिना हेलमेट के सड़कों पर बाइक और स्कूटी चलाना चालकों के लिए काफी खतरा हैं और कानूनी तौर पर भी जुर्म हैं। इसका एहसास बिना हेलमेट वाले बाइक सवारों को उस वक़्त होता हैं जब उसके साथ सड़कों पर कोई हादसा हो जाता हैं और उसके सिर में लगी गहरी चोट के कारण उसकी मौत हो जाती हैं। उनका कहना हैं कि जब बाइक सवारों के साथ कोई अनहोनी होती हैं उसमें उसका शारीरिक नुक्सान होता हैं उसका सीधा असर उससे से जुड़े बाकी के परिजनों पर पड़ता हैं। इस वजह से जब भी सड़कों पर बाइक और स्कूटी चलाएं उस वक़्त अपने सिर पर हेलमेट जरूर पहनने। यह आपके अपने सुरक्षा के लिए हैं। उनका कहना हैं कि हेलमेट पहनने से बाइक सवारों को सड़कों पर कई मुश्किलों से बचाता हैं।