Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद

फरीदाबाद: सीएम कार्यालय में पहुंचा ग्रीन फिल्ड कालोनी में पत्थर खुदाई का मामला, पुलिस ने खुदाई का काम बंद करवाया- देखें वीडियो।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद: ग्रीन फिल्ड कालोनी में हुई पत्थरों की खुदाई का एक सनसनी खेज  मामला मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कार्यालय में पहुंचा,वहां से तुरंत हुए एक्शन के बाद ग्रीन फिल्ड पुलिस चौकी इंचार्ज विष्णु मित्र ने खुदाई को रुकवा दिया और पीड़ित महिला मिल कर उनकी शिकायत सुनी। ये प्लाट नंबर- 2389 हैं और इस प्लाट का मालिक बिल्डर दीपक मंगला हैं। इस मामले में ग्रीन फिल्ड कालोनी चौकी इंचार्ज विष्णु मित्र का कहना हैं कि इस घटना की शिकायत जैसे ही उन्हें मिली,वैसे वह अपने टीम के साथ मौके पर तुरंत पहुंच गए। और खुदाई कर रही पोकलेन मशीन को तुरंत प्रभाव से रुकवा दिया।इसके बाद उन्होनें माईनिंग अधिकारी और खुदाई करने वाले ठेकेदार को बुलवाया और ठेकेदार ने पूछने के बाद बताया कि उसके पास पत्थर खुदाई करने का परमिशन हैं जिसकी एक कॉपी पुलिस को दी हैं। 

पुलिस ने यह भी बताया कि पीड़ित महिला ने उन्हें बताया कि यहां मशीन से पत्थरों से खुदाई नहीं होनी चाहिए की इससे वाइव्रेंट होती हैं और इससे उनकी बिल्डिंग हिलने लगती हैं, जो भी  लोग यहां काम करें मैन्युली काम करें। पीड़ित किरण अरोड़ा का कहना हैं कि वह दोनों पति -पत्नी सीनियर सिटिज़न हैं और वह दोनों ग्रीन फिल्ड कालोनी के प्लाट- 2390 में बने बिल्डिंग के ग्राऊंड फ्लोर के एक फ्लैट में रहते हैं। उनके पड़ोस में प्लाट नंबर -2389 हैं, जोकि खाली प्लाट हैं। इस प्लाट में पिछले 15 दिनों से पत्थरों की खुदाई का कार्य भारी भरकम मशीन से किया रहा था। इससे काफी वाय व्रेशन हो रही थी। और उनकी बिल्डिंग हिलने लगी थी,इस कारण से उनकी बिल्डिंग में दरार आ गई थी। इसके बाद उन्होनें इस प्लाट के मालिक से शिकायत की और वह लोग आए भी थे और मौके को भी देखा और कहा कि ये प्लास्टर में दरार आई हैं। इसके बाद उन्होनें कहा कि अभी प्लास्टर में दरार हैं, तो उन्होनें कहा कि कल जब पूरी बिल्डिंग गिर जाएगी, सब कुछ खत्म हो जाएगा, तब मानोगे। उनका ये भी कहना हैं कि उन्होनें इस मामले की शिकायत मुख्यमंत्री मनोहर लाल के ट्विटर हैंडल पर की। इसके तुरंत बाद ग्रीन फिल्ड पुलिस चौकी के इंचार्ज विष्णु मित्र मौके पर आ गए और खुदाई के काम को तुरंत प्रभाव से रुकवा दिया।

उनका कहना हैं कि इससे पहले उन्होनें पुलिस कमिश्नर ओ पी. सिंह और ग्रीन फिल्ड पुलिस चौकी में शिकायत की थी पर वहां पर उनकी शिकायतों को अनसुनी कर दी गई। जब उन्होनें सीएम के ट्विटर हैंडल पर इस मामले की शिकायत की, फिर पुलिस मौके पर आई और इस खुदाई के काम को बंद करा दिया। सवाल के जवाब में उनका कहना हैं कि उनकी बिल्डिंग में जो भी दरार आई हैं, उसे ठीक करवा दिया जाए और इस प्लाट में खुदाई का कार्य मेनुअली कराई जाए। जिससे वायव्रेशन ना हो उनकी बिल्डिंग हिले नहीं। और उनका कोई नुकशान न हो। इस मामले में बिल्डर दीपक मंगला का कहना हैं कि ग्रीन फिल्ड कालोनी के प्लाट नंबर-2389 मेरा अपना हैं और इसमें पत्थर खुदाई का ठेका ललित भड़ाना उर्फ़ नन्नू को दिया हुआ हैं। अब खुदाई का काम वहीँ कर रहा हैं। उन्हें पड़ोस में रहने वाली महिला किरण अरोड़ा ने शिकायत की थी, वह स्वंय उन से मिले और हुए नुकशान को देखा। जिसे वह लिखित रूप उन्हें भरोसा दिया हैं कि जो भी उनके बिल्डिंग में नुकसान हुआ हैं और आगे होगा। उसकी भरपाई वह कर देंगें। इस घटना के बारे में कल सोमवार को एक बार माइनिंग अधिकारी को जानकारी दे दी जाएगी और इसके क्या क्या नियम हैं और अभी इस मामले में क्या कार्रवाई की हैं। इस बारे में उनका पक्ष या अलग से खबर प्रकाशित कर दी जाएगी। 

Related posts

फरीदाबाद: मानव रचना में पर्यावरण की सुरक्षा और संरक्षण के लिए बुद्धिजीवियों ने रखे विचार

Ajit Sinha

बल्लभगढ़ :महिला कांग्रेस ने आज का दिवस शहीद परिवारों की महिलाओं को समर्पित किया,भारत माता की जय ,वंदे मातरम के नारे लगाए

Ajit Sinha

फरीदाबाद : यमुना नदी से रेती चोरी कर रहे रेती माफियाओं ने क्राइम ब्रांच सेक्टर -65 की टीम पर किया कातिलाना हमला, पुलिस ने 7 को किया गिरफ्तार।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!