अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: हरियाणा प्रदेश युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा आज ओल्ड फरीदाबाद में स्थित नई अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित “युवा जोड़ो हरियाणा जोड़ो” कार्यक्रम में कांग्रेस पार्टी को धरती स्तर पर मजबूत करने के उद्देश्य से ये अभियान शुरू की हैं। इस खास अवसर पर उन्होनें 17 युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए हैं। इस दौरान उन्होनें युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि ये नवनियुक्त युवा अब फरीदाबाद में “युवा जोड़ो हरियाणा जोड़ो” अभियान के तहत युवाओं को काफी संख्या में जोड़ कर कांग्रेस पार्टी को मजबूत और ज्यादा मजबूत बनाएगी, और यही लोग आने वाले लोकसभा और हरियाणा के विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी की केंद्र और हरियाणा की सरकार को हरा कर कांग्रेस की सरकार केंद्र और प्रदेश में बनाएगी, कांग्रेस की सरकार का मतलब जनता की सरकार होगी।
बुद्धिराजा ने यह भी कहा कि केंद्र और प्रदेश की सरकार ने देश -प्रदेश के युवाओं को बहुत ही बड़ा धोखा देने का काम किया हैं,महंगाई और भ्रष्टाचार चरम पर हैं, देश-प्रदेश की जनता त्राहि -त्राहि कर रही हैं, पर मौजूदा सरकार को इससे कोई लेना देना नहीं हैं। उन्होंने ये भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने “अग्निवीर” जैसी योजना देश में लागू कर के देश -प्रदेश के युवाओं के जीवन के साथ खिलवाड़ किया हैं, उदाहरण के तौर उन्होनें कहा कि देश के बॉर्डर पर “अग्निवीर” योजना के तहत भर्ती हुआ एक जवान जो पंजाब का था, जब शहीद हुआ तो उन्हें जो सम्मान मिलना चाहिए था वह बिल्कुल नहीं मिला। ऐसी हैं केंद्र और हरियाणा की भाजपा की सरकार। अब देश और हरियाणा प्रदेश की जनता ने आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनावों में सबक सिखाने का मन बना लिया हैं। जिन जिन युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे गए है, उनके नाम निशा गौतम, नदीम खान, नेहरू शर्मा, रविन्द्र बैंसला को वाइस प्रेसिडेंट, अंकुर कंवर, अशुंल भारद्वाज, मोहन चौहान, पंकज अरोड़ा, आनंद राजपूत, विनोद रावत, अमित कुमार, अमित गुप्ता, दीपक डोबरियाल, शिवा कर्दम, दुर्गा प्रसाद, निशांत ठाकुर, रवि शेखर, सलमान, मंसूरी, सोनू नागर, बंटी चौधरी व राकेश जैन को जनरल सेक्रेटरी नियुक्त किया गया है,
जबकि विनय भाटी सोशल मीडिया को-कोर्डिनेटर हरियाणा प्रदेश युवा कांग्रेस, आकाश गुप्ता सोशल मीडिया को-ऑर्डिनेटर फरीदाबाद लोकसभा युवा कांग्रेस, ललित शर्मा मीडिया को-ऑर्डिनेटर जिला फरीदाबाद फरीदाबाद युवा कांग्रेस, शिवम पाण्डेय जिला फरीदाबाद सोशल मीडिया को-ऑर्डिनेटर युवा कांग्रेस की जिम्मेदारी सौंपी गई है। कार्यक्रम के अंत में फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लखन कुमार सिंगला ने सभी नव-नियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दी, और उम्मीद जताई कि सभी नवनियुक्त पदाधिकारी पूरी तत्परता से कार्य करके कांग्रेस संगठन को मजबूत करेंगे। इस अवसर पर बालू सिंह एडवोकेट ,कपूरचंद अग्रवाल, अरविंद गोयल, सुरेंद्र अग्रवाल, जनैल हसन, मनसा गुर्जर, राजकुमार गुप्ता, हरिलाल गुप्ता, सूरज ढेढा, गुलाब सिंह गुडडू, लाला शर्मा, विकास दायमा, शुगनचंद जैन, सुभाष पांचाल, ओपी भाटी, सुरेंद्र यादव, कर्मवीर खटाना, खुशबू खान, विजय कुमार, संतलाल रावत, सहित अनेकों युवा कांग्रेस के कार्यकर्तागण मौजूद थे।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments