Athrav – Online News Portal
Uncategorized फरीदाबाद

फरीदाबाद : मेगा हैल्थ कैंप में करीब 300 पुलिस कर्मचारियों एवं उनके परिवार वालो ने कराई जांच।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबादः आज पुलिस कमिश्नर संजय कुमार की पहल पर रोटरी कल्ब दिल्ली एवं फरीदाबाद, फोर्टिस अस्पताल गुरूग्राम, राजीव गांधी कैंसर संस्थान, नई दिल्ली, एशियन अस्पताल फरीदाबाद, आरजी डेंटल केयर, अक्ष फाउंडेशन के सहयोग से पुलिस लाईन सै.30 फरीदाबाद में मेगा हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। इस दौरान पुलिस कमिश्नर संजय कुमार, (मुख्य अतिथि),विनय भाटिया (गार्वनर रोटरी कल्ब), श्रीमती नितिका गहलोत, पुलिस डीसीपी मुख्यालय, लोकेन्द्र सिंह, डीसीपी सैन्ट्रल, विक्रम कपूर, डीसीपी एन.आई.टी, राजेश कुमार, डीसीपी बल्लबगढ एवं अपराध (गेस्ट आॅफ आॅनर) के रूप में मौजूद थें।आप बहुत सारी खबरें वेबसाइट atharvnews.com पर पढ़ सकतें हैं।

इसके अलावा रोटरी कल्ब दिल्ली पंचशील पार्क के प्रेजिडेंट मृदूला खत्ररी, रोटरी कल्ब दिल्ली साउथ सैन्ट्रल नेक्स्ट के प्रेजिडेंट नयेश पसारी, रोटरी कल्ब दिल्ली मैंथन के पे्रजिडेंट राजेश मितल, रोटरी कल्ब फरीदाबाद के प्रेजिडेंट संजय दुआ, रोटरी कल्ब फरीदाबाद अरावली के प्रेजिडेंट गौरव आहुजा, रोटरी कल्ब फरीदाबाद मिड टाउन के प्रेजिडेंट अमरजीत लांबा, रोटरी कल्ब फरीदाबाद रोयलस के प्रेजिडेंट दिनेश गुप्ता, रोटरी कल्ब फरीदाबाद ईस्ट के प्रेजिडेंट विनायक गुलाटी मौजूद थें। हेल्थ चेकअप कैंप में मधुमेह, मेमो ग्राफी, बल्ड डोनेशन कैंप, एच.एल.ए टेस्ट, थैलेसिमिया टेस्ट, कैंसर चेकअप, ओरगन डोनेशन अवेयरनेस कैंप, डेंटेल चेकअप कैंप का आयोजन किया गया था। इस दौरान पुलिस कमिश्नर संजय कुमार ने एवं अन्य पुलिस अधिकारियों ने अपना चेकअप कराया और रक्त दान भी किया। मेगा हेल्थ चेकअप के दौरान पुलिस कमिश्नर ने पुलिस लाईन सै.30 में पौधा रोपण भी किया, पौधा रोपण कार्यक्रम में करीब 150 फलों के पौधे लगाए गए। पुलिस कमिश्नर संजय कुमार ने कैंप के आयोजन में पुलिस का साथ देने वाले सहयोगी रोटरी कल्ब, एशियन अस्पताल,राजीव गांधी कैंसर संस्थान दिल्ली, फोर्टिस अस्पताल, गुरूग्राम, एवं अन्य फाउंडेशन एंड आरजी डेंटल केयर का धन्यवाद किया एवं आभार वयक्त किया।


पुलिस कमिश्नर ने कहा कि कैंप का आयोजन पुलिस कर्मचारी एवं उनके परिवार वालो के लिए किया गया था. क्योकि पुलिस कर्मी डयूटी की व्यस्तता के चलते ना तो खुद का एवं परिवार वालो का हेल्थ चेकअप समय पर नहीं करा पाते है। जिसके चलते छोटी से छोटी बिमारी भी गंभीर रूप धारण कर लेती है। उन्होने वहा मौजूद सभी पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों और मौजूद उनके परिवार वालो को कहा कि समय-समय पर फरीदाबाद पुलिस इस तरह के हेल्थ चेकअप कैप का आयोजन करती रहती है जो बिल्कुल निशुल्क होता है इनका लाभ उठाए, और उन्होने कहा कि इस तरह के हेल्थ चेकअप कैंप आगे भी होते रहेंगें। इस दौरान (फाउॅडेशन अगेन्सट थैलासिमिया) के चीफ मदन चावला ने फरीदाबाद पुलिस के जवानों का धन्यवाद करते हुए कहा कि जो रक्त दान फरीदाबाद पुलिस के जवानों द्वारा किया गया है यह रक्त दान थैलासिमिया से पीडित बच्चो के काम आएगा। उन्होने बताया कि थैलासिमिया रक्त से संबंधित बिमारी है जो कि बच्चों को होती है जो बच्चे इस बिमारी से पीडित होते है उन्हें हर 21वें दिन रक्त की जरूरत पडती है। उनकी संस्था करीब ऐसे 200 बच्चों की जरूरतो को पूरा कर रही है। पुलिस प्रवक्ता सूबें सिंह ने बताया कि मेगा हेल्थ चेकअप कैंप का अयोजन पुलिस लाईन सै0 30 में किया गया था जिसमें करीब 300 पुलिस अधिकारी,कर्मचारियों एवं उनके परिवार वालों ने हिस्सा लिया इस बीच करीब 100 पुलिस जवानों ने रक्त दान भी किया है।

Related posts

फरीदाबाद : डबुआ कालोनी में एक टेलर की दुकान में लगी भयंकर आग, आग शार्ट सर्किट के कारण लगी, लाखो का नुक्सान।

Ajit Sinha

फरीदाबाद : प्रयास को अपहरण व छीना – झपटी करने के आरोपी दोस्तों को पकड़ने के लिए पुलिस कर रहीं जगह -जगह छापेमारी।

Ajit Sinha

हरियाणा सरकार ने सात आईएएस और पांच एचसीएस अधिकारियों के तबादले के आदेश किए जारी

Ajit Sinha
error: Content is protected !!