अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद:बड़खल विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटटर के रोड शो में आज यातायात नियमों की धज्जियां तो उड़ाई गई वह भी कड़ी सुरक्षा के बीच। मामला यहीं नहीं थमा,जेबकतरों ने अपना कमाल दिखाया। इनमें एक पत्रकार के मोबाइल फोन के साथ कई लोगों के पर्स आदि सामान चोरी होने की खबर हैं,अगर आप और सुनना चाहते है तो सुनिये,इस रोड शो को सफल बनाने के चक्कर में करीब पांच घंटों तक स्कूल की पढाई को छुड़वा कर, छात्र -छात्राओं को भूखे प्यासे एक ही स्थान बिठाए और खड़े रखे गए ।
मुखयमंत्री मनोहर लाल की गाडी के पीछे की तरफ भारतीय जनता पार्टी के झंडा लगाएं हुए बाइक सवार बिना हेलमेट के नजर आए इसके अलावा एक बाइक पर तीन लोग बैठें हुए नजर आए जोकि आप इस तस्बीर में स्वंय देख सकतें हैं। इसके बाद आपको बतादें कि एक पत्रकार का फोटों खीचतें वक़्त जेबकतरों ने उनका मोबाइल फोन व एक शख्स का पर्स निकला लिया। एसीपी अमन यादव ने एक बच्चा चोर को मौके ही पकड़ लिया और उसके पास से चोरी के पर्स अपने कब्जे में ले लिया। यह घटना के. एल. मेहता महिला कॉलेज के पास का हैं। इससे पहले ज्ञानदीप विधायल के पहली क्लास के छोटे -छोटे बच्चे को कई घंटों तक सड़क के किनारे खड़े कर दिए गए थे। यह सभी बच्चे गरीब हैं और संस्था महाराज सुधांशु जी का बताया गया हैं। इनमें से atharv news ने कई बच्चों से बातचीत की तो बच्चों का जवाव था कि आज दोपहर के एक बजे से हैं। जब उससे पूछा गया कि आप लोगों ने कुछ खाना खाया हैं या नहीं।
बच्चों ने साफ़ मना कर दिया कि उन लोगों ने कुछ भी नहीं खाया। वहां उपस्थित शिक्षिका ने बातचीत के दौरान बताया कि वह लोग इन बच्चों को लेकर इस जगह पर तक़रीबन साढ़े तीन बजे लेकर आए हैं और खाने में इन बच्चों को ब्रेड दिया गया हैं। सीएम साहब उस स्थान पर करीब साढ़े 6 बजे पहुंचे हैं। आप जरा सोचिए शिक्षिका की बात भी माने तो यह बच्चे जिनकी उम्र तक़रीबन 5 साल से लेकर 10 साल के बीच की हैं। एक ही स्थान पर तीन घंटों तक इन बच्चों को एक ब्रेड खिला कर रख सकते वह भी इतनी गर्मी के मौषम में। यह भी सच हैं कि इन बच्चों को एक से दो बजे के बीच बुलाया गया हैं और स्वागत वाले स्थान पर साढ़े तीन बजे खड़े किए गए हो। बच्चों को इन 4 -5 घंटों में इनकी हालत क्या रही होगी। आप स्वंय समझ सकतें हैं।
इसके बाद मेयर निवास के पास बड़खल विधानसभा क्षेत्र के सरकारी स्कूल के छठी क्लास से लेकर 11 वीं क्लास के बच्चों को स्कूल की पढाई को छुड़वा कर,आज दोपहर के दो बजे के करीब ही बुला लिया गया था। बच्चों ने बातचीत के दौरान बताया कि उन्हें दिन के दो बजे ही बुला लिया गया था और वह लोग अपने घर से ही खाना खाकर आए थे। बच्चों के मुताबिक इस बात को साढ़े 4 से लेकर पौने पांच घंटे हो चुके थे। क्यूंकि इस स्थान पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल साढ़े 6 बजे से लेकर पौने सात बजे के बीच पहुंचे थे। शिक्षिका के मुताबिक यह सभी बच्चे इस स्थान पर करीब साढ़े तीन बजे लेकर आए हैं और सभी बच्चे स्कूल में करीब दो बजे पहुंचे थे और यह सभी बच्चे अपने -अपने घरों से खाना खाकर आए थे। इन साढ़े 4 घंटों में इन बच्चों ने कुछ भी नहीं खाया। यहां सिर्फ पानी की व्यवस्था हैं। इन बच्चों की क्या गलती थी जिन्हें एक स्थान बिना खिलाएं पिलाए साढ़े 4 घंटों तक बिठाए रखा। क्या यह सब अपने विधायक व मुख्यमंत्री को खुश करने के लिए शिक्षा विभाग ने इन बच्चों को 4 घंटों तक बिना खिलाएं रखा। सीएम के जाने के बाद शिक्षिकाओं ने अपने शिक्षा अधिकारी के साथ ख़ुशी से फोटों खिंचवाया ।