
अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के चेयरमैन डा. (प्रोफैसर) राम शंकर कथेरिया आगामी 12 सितम्बर, 2017 (मंगलवार) को जिले में पधारेंगे। उनके कार्यक्रम से सम्बन्धित सभी प्रकार की तैयारियों एवं प्रबन्धों को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उपायुक्त समीरपाल सरों ने आज यहां सैक्टर-15ए स्थित अपने कैम्प कार्यालय में जिला के सम्बन्धित अधिकारियों की बैठक ली।
श्री सरो ने कहा कि सर्वप्रथम श्री कथेरिया स्थानीय सैक्टर-16ए स्थित सर्किट हाउस में प्रातः 10 बजे अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों व इस वर्ग के संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक लेंगे। इसके बाद 10ः45 बजे वे लघु सचिवालय सैक्टर-12 स्थित उपायुक्त कार्यालय का दौरा करेंगे।
उन्होंने कहा कि तत्पश्चात 11 बजे चेयरमैन श्री कथेरिया सैक्टर-12 में ही स्थित हुडा कन्वेंशन सैन्टर सभागार में गुरूग्राम व फरीदाबाद मण्डल के एट्रोसिटी सम्बन्धी मामलों व अनुसूचित जाति विकास योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करेंगे। इस मौके पर वे गुरूग्राम व फरीदाबाद मण्डल के आयुक्तों, उपायुक्ता,ें पुलिस आयुक्तों एवं पुलिस अधीक्षकों सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारियों से भी रूबरू होंगे। दोपहर 1:20 बजे वे सर्किट हाउस में जन प्रतिनिधियों से मिलेंगे।
उन्होंने कहा कि इसके बाद 2; 30 बजे श्री कथेरिया सर्किट के सभाकक्ष में आयोजित होने वाली प्रैस कान्फ्रैंस में पत्रकारों को सम्बोधित करेंगे। अपने अन्तिम कार्यक्रम में श्री कथेरिया दोपहर बाद 3 बजे स्थानीय संतोष नगर में जाकर गत 29 मार्च 2017 को सफाई कार्य करते समय हताहत हुए सफाई कर्मचारियों के परिवारजनों का हाल-चाल पूछेंगे। श्री सरो ने बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को अपनी-अपनी रिपोर्ट व तैयारियां भलीभंाति पूरा करने बारे आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बै