अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: पूर्वी सेवा समिति ने मंगलवार को पुलिस आयुक्त से मिलकर उनसे शहर के विभिन्न छठ स्थलों पर सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था का आग्रह किया। इस संबंध में उन्हें समिति के अध्यक्ष सुनील कुमार ङ्क्षसह और मुख्य उपाध्यक्ष गौतम ने ज्ञापन भी सौंपा। शहर में एक दर्जन से अधिक जगहों पर पूजा होती है। जहां बड़ी संख्या में महिलाएं व पुरूष उपस्थित होते हैं।
पुलिस आयुक्त डॉ. हनीफ कुरैशी ने पुरबिया प्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि सुरक्षा का व्यापक इंतजाम रहेगा। जिन इलाकों में पूजा हो रहा है। वहां के एसएचओ अलर्ट पर होंगे। सादी वर्दी में भीड़-भाड़ वाले पूजा स्थल पर पुलिस भ्रमण करेंगे। शहर के सेक्टर 3, 8 बाईपास, खेड़ीपुल, पल्ला, सेहतपुर, शिव दुर्गा विहार, दयालबाग, सूरजकुंड, एसजीएमनगर, एनएच 3 नंबर पुलिया, डॉ. राजेंद्र प्रसाद चौक, सेक्टर 22, 23ए, 52, 55, गौंछी, संजय कॉलोनी, मुजेसर आदि जगहों पर भव्य तरीके से पूजा का आयोजन किया जाता है। यहां रात में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन होता है।