अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : मुख़्यमंत्री उड़न दस्ते ने स्वास्थ्य विभाग के साथ आज न्यू मेवात डेयरी में छापा मार कर वहां से हजारों लीटर नकली घी पकड़ा हैं जिसका सैम्पल भर कर प्रयोगशाला में जांच हेतु भेज दिया गया हैं। पुलिस की मानें तो उपरोक्त डेयरी से 2000 लीटर क्रीम, 5000 लीटर नकली तैयार घी पकड़े हैं और अभी इसके आगे की कार्रवाई धड़ल्लें जारी हैं।
डीएसपी दिनेश यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि संजय कालोनी, सेक्टर -23 के गली नंबर 42, 33 फुट रोड पर स्थित न्यू मेवात डेयरी के नाम से दुकान हैं जिसका मालिक शब्बीर खान हैं। उनका कहना हैं कि इस डेयरी में काफी तादाद में देशी घी तैयार किया जाता हैं जो असल में नकली घी हैं। इस के बारे में पहले अपने स्तर पर जांच की, फिर इस डेयरी में छापामारी करने के लिए एक टीम गठित की जिसमें स्वास्थ्य विभाग को भी शामिल किया गया ने आज उस डेयरी में छापे मारी की कार्रवाई को अंजाम दिया गया। उनका कहना हैं कि डेयरी मालिक शब्बीर खान मेवात से काफी तादात में क्रीम मंगवाता हैं और उससे घी तैयार करता हैं जिसे ग्राहकों को देशी घी बता कर बेच देता हैं। उनका कहना कि आज छापेमारी के दौरान डेयरी के अंदर से 2000 लीटर क्रीम को पकड़ा हैं जिससे यह लोग घी तैयार करते हैं का कहना हैं कि जिस जगह पर घी तैयार किया जा रहा था उस जगह से दस्ते ने 1000 लीटर तैयार घी पकड़ा गया हैं जबकि तीसरे गोदाम से 4000 लीटर तैयार घी और पकड़ा गया हैं। उनका कहना हैं कि पकड़े गए घी के सैम्पल भर कर जांच हेतु प्रयोगशाला में भेज दिया गया हैं। वहां से जैसी रिपोर्ट आएगी आगे उसी के हिसाब से डेयरी मालिक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।