Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद हरियाणा

फरीदाबाद :मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटटर द्वारा दिए गए बड़े सौगात का लाखों लोगों को मिलेगा फायदा, कृष्णपाल गुर्जर।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 

फरीदाबाद : एनआईटी में आज बाल भवन के निकट जो एसडीएम कार्यालय खोला गया। बहुत बड़ा सौगात हैं, जो मुखयमंत्री मनोहर लाल खटटर द्वारा दिया गया हैं जिसका का उद्घाटन आज विधिवत रूप से केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर व बड़खल विधानसभा क्षेत्र की विधायका सीमा त्रिखा ने किया और इस दौरान कार्यलय के शुद्धिकरण के लिए हवन का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। अपने संबोधन में डिप्टी कमिश्नर समीर पाल सरों ने कहां कि  इस नए एसडीएम कार्यलय में तक़रीबन 41 हजार लोगों का लेखा -जोखा रखा जाएगा।

           केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इस एसडीएम कार्यालय की मांग लोगों की जरुरत को देखते हुए बड़खल विधानसभा क्षेत्र की विधायका सीमा त्रिखा ने मुखयमंत्री मनोहर लाल खटटर से की थी जो मांग आज उन्होनें पूरा कर दिया। इस कार्यालय का लाभ ढाई विधानसभा क्षेत्रों के लाखों लोगों को मिलेगा । साथ में आम लोगों को नीलम पुल व नॅशनल हाइवे 2 पर लगनें वालें जाम से भी छुटकारा मिलेगा। इसका थोड़ा बहुत राहत  ट्रैफिक पुलिस को  भी मिलेगा। उनका कहना हैं कि फरीदाबाद के विकास के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटटर ने 1200 करोड़ रूपए नगर निगम को  मिले  हैं जिसमें से 350 करोड़ रूपए फरीदाबाद नगर निगम में आ चुकें हैं और स्मार्ट सिटी के लिए 400 करोड़ अलग से आए हैं जिसमें से तक़रीबन 200 करोड़ और भी आ गए हैं। उन्होनें कहां कि देश भर में 25 आदर्श स्टेशनों में से  एक आदर्श स्टेशन फरीदाबाद का हैं जिसका कार्य जल्द शुरू होने वाला हैं। वहीँ, विधायका सीमा त्रिखा ने कहां कि इस क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाने बड़खल झील फिर से गुलजार होगा का कार्य जल्द शुरुआत होनें वालीं हैं के अलावा 110 करोड़ की लागत से सड़क निर्माण का कार्य जल्द होना हैं जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटटर स्वंय करेंगें। इस अवसर पर केंद्रीय राजयमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर , मुख्य संसदीय सचिव  सीमा त्रिखा, बल्लभगढ़ के विधायक मूल चंद शर्मा, मेयर सुमन बाला, डीसी समीरपाल सरो, अतिरिक्त उपायुक्त जितेंद्र दहिया, नगर निगम की कमिश्नर सोनल गोयल , सीटीएम सतवीर मान, एसडीएम रीगन कुमार, बल्लभगढ़ के एसडीएम अमरजीत जैन, डीसीपी आस्था मोदी, भाजपा नेता संदीप जोशी, पूर्व जिला अध्यक्ष अजय गौड़, भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, जिला परिषद् के अध्यक्ष विनोद चौधरी, वरिष्ठ उप -महापौर देवेंद्र चौधरी , डिप्टी मेयर मन मोहन गर्ग, पार्षद अजय बैसला, सुभाष आहूजा,  हेमा कौशिक , पूर्व पार्षद कैलाश बैसला , पूर्व मेयर अशोक अरोड़ा, कोंग्रेसी नेता वासूदेव सलूजा, डा. सुरेंद्र दत्ता, किशन ठाकुर, मार्किट कमेटी के चैयरमेन मुकेश शास्त्री के अलावा आदि गणमान्य लोग मौजूद थे।

Related posts

फरीदाबाद : 32 वें सूरजकुंड इंटरनेशनल हस्तशिल्प मेले में दर्शक जगह -जगह सेल्फी लेते हुए नजर आ रहे हैं, आप भी सेल्फी ले सकतें हैं।

Ajit Sinha

फरीदाबाद में हुई जजपा-बसपा की संयुक्त जिला स्तरीय बैठक

Ajit Sinha

बीजेपी के 10 सांसदों ने पिछले 10 साल में क्या किया? कोई एक काम किया हो तो मुझे बताओ, मैं राजनीति छोड़ दूंगा: अरविंद केजरीवाल

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x