Athrav – Online News Portal
अपराध फरीदाबाद

फरीदाबाद: मुख्यमंत्री उड़नदस्ता ने पकड़ी 3 गाड़ियां – लगभग 60 लाख जीएसटी चोरी का किया खुलासा, मालिक नहीं आ रहे गाड़ी लेने


अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: मुख्यमंत्री उड़न दस्ता, फरीदाबाद की टीम ने आज जीएसटी चोरी कर 3 ट्रक -कंटेनरों में ले जा रहे ट्रकों सहित सामानों को हैं। बंद बॉडी के इन गाड़ियों में गुटका व पान मसाले की बोरियां लदे हुए हैं। ये तीनों ट्रक पलवल के थाना मुड़कती क्षेत्र से पकड़े गए हैं। पुलिस की माने तो कुल 60 लाख रूपए की जीएसटी चोरी की गई हैं। सूचित करने के बाद भी ट्रकों के मालिक सामने नहीं आ रहे हैं। तीनों ट्रकों के अंदर लदे सामानों की अलग -अलग लिस्ट तैयार की जा रही हैं।

डीएसपी राजेश चेची ने आज जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री उडन दस्त,फरीदाबाद को एक गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि वाहन संख्याआर.जे.-14जी . एल.-5948, आर.जे.-14 जी.पी.- 2553 व आर.जे.-14जी.एल.-5953 बंद बॉडी ट्रक-कंटेनर दिल्ली से मथुरा की तरफ हाईवे नं.- 19 पर बिना जी.एस.टी. अदा किए गुटखा व पान मसाला आदि का सामान लेकर जा रहे हैं और इस समय ये वाहन हाई-वे पर मुंडकटी थाना से थोड़ा आगे चलकर पेट्रोल पंप के पास श्री सतनाम वाहेगुरु ढाबा पर खाना खाने के लिए रुके हुए हैं। यदि जीएसटी. विभाग के अधिकारियों को साथ लेकर चैक किया जाए तो भारी मात्रा में जीएसटी. की चोरी पकड़ी जा सकती है। चेची कहना हैं कि उपरोक्त सूचना के आधार पर सहायक उप निरीक्षक शिव कुमार द्वारा जग मोहन यादव ई.टी.ओ. के साथ मौका निरीक्षण करने पर हाई-वे पर श्री सतनाम वाहेगुरु ढाबा की पार्किंग में वाहन संख्या आर.जे.-14जी.एल. -5948, आर.जे.-14जी.पी.-2553 व आर.जे.-14 जी.एल.-5953 बंद बॉडी ट्रक-कंटेनर खड़े हुए मिले। तीनों गाड़ियों के चालक संयुक्त टीम को आता देख ढाबा से निकल गए है तथा मौका पर कोई वाहन चालक नही मिला। *शक तब गहरा हुआ जब इन तीनों गाड़ियों के ऑन लाईन ई-वे बिल चैक करने पर दिनांक 15 मई 2023 के बाद कोई ऑनलाईन ई-वे बिल जारी होना नहीं पाया गया।* जिनका जगमोहन यादव ई.टी.ओ. द्वारा दिनांक 30 मई 2023 को चालान करके पुलिस लाईन परिसर पलवल में खडा किया गया व इन गाड़ियों के ड्राईवर व मालिकों को सूचित करके इन गाडियों के चालकों/मालिकों को बार-2 सूचना दी गई लेकिन वह निरीक्षण कराने के लिए नहीं आए । उनका कहना हैं कि गत 9 जून 2023 को करीब 12 दिन बीत जाने उपरांत भी वाहन चालक/मालिक नहीं आए है, तो इन वाहनो में कोई नशीला पदार्थ या चोरी का सामान होने की आशंका पर उपायुक्त,पलवल से डियूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त कराया गया तथा गत 10 जून 2023 डियूटी मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश तहसीलदार पलवल की उपस्थिति में तीनों गाडियों की विडियोे ग्राफी करते हुए गौरव रंजन ए.ई.टी.ओ. द्वारा सतीश कुमार उप निरीक्षक मुख्यमंत्री उडन दस्ता , फरीदाबाद के साथ उपरोक्त तीनो गाडियों का पीभौतिक निरीक्षण किया गया। भौतिक निरीक्षण पर इन तीनो गाडियों में पैकिंग का सामान, क्रोकरी का सामान, मसोलदार गुटखा आदि मिला है। तीनो गाडियों में मिले सामान की अलग-2 लिस्ट तैयार की गई है तथा गत 12 जून 2023 को तीनो गाडियों में मिले सामान का आंकलन करते हुए आबकारी एंव कराधान विभाग ,पलवल द्वारा लगभग 59,50,000/रु का जुर्माना लगाया गया है।

Related posts

चौरासीपाल के सरदारी ने तिगांव विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी राजेश नागर को पगड़ी पहना कर दिया समर्थन, देखिए वीडियो।  

Ajit Sinha

फरीदाबाद: जिला परिषद चुनाव के लिए वार्डों की आरक्षण सूची प्रकाशित: उपायुक्त यशपाल

Ajit Sinha

एक नाबालिग लड़की का अपरहरण करके जबरन बलात्कार करने के सनसनी खेज मामले में एक आरोपित अरेस्ट।

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x