Athrav – Online News Portal
अपराध फरीदाबाद स्वास्थ्य

फरीदाबाद: मुख्यमंत्री उड़न दस्ता की टीम ने आज अवैध रूप से चलाए जा रहे चार पैथ लैब में की छापेमारी की कार्रवाई -केस दर्ज।


अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद:मुख्यमंत्री उड़न दस्ता, फरीदाबाद व स्वास्थय विभाग व पुलिस की संयुक्त टीम ने आज फरीदाबाद नगर निगम व पलवल के अलग -अलग क्षेत्रों में गलत तरीके से चलाए जा रहे चार लेबोरेट्री में छापेमारी की कार्रवाई की, इनमें से किसी के पास लेब्रोटरी चलाने के लाइसेंस नहीं मिले , नाही इन सभी के पास से किसी प्रकार के डिप्लोमा मिले, मौके पर जो भी स्टाफ मिले, वह सभी 10 वीं और 12 वीं पास लड़के मिले। ये सब लोग सैंपल क्लेक्ट करके कहीं और जांच करवाते थे। चारों लेब्रोटरीको चलाने वाले डॉक्टरों और स्टाफों के खिलाफ जिले के विभिन्न थानों में मुकदमा दर्ज कराया गया हैं।

डीएसपी राजेश चेची  जानकारी देते हुए बताया कि गत 7 फ़रवरी 2023 को गुप्त सूचनाओं के आधार पर मुख्यमंत्री उडन दस्ता व स्वास्थ्य विभाग फरीदाबाद की संयुक्त टीम ने फरीदाबाद के सेक्टर -23,पल्ला,बल्लबगढ़ तथा पलवल स्थित चार अलग-अलग पैथ लेब का किया गया औचक निरीक्षण।  
*रेड न. 1* उप- निरीक्षक राजेंद्र कुमार, मुख्यमंत्री उड़नदस्ता फरीदाबाद व डॉ टी. सी. गिड़वाल तथा डॉ रजत गुप्ता नागरिक हॉस्पिटल द्वारा भावना पैथ लैब नजदीक बैंक ऑफ बड़ोदा, मोहना रोड बल्लभगढ़ का औचक निरीक्षण किया गया। जो मौके पर मौजूद लैब के संचालक गुलाब,निवासी मकान नंबर -367, गली नंबर-1, आदर्श नगर बल्लबगढ से  उपरोक्त लैब के संचालन के लिए  ली गई अनुमति व उसकी शैक्षणिक योग्यता से सम्बन्धित दस्तावेज मांगे गए  तो *वह कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नही कर सका। मौके पर मौजूद लैब संचालक गुलाब उपरोक्त ने पूछने पर बताया है कि वह 10वी पास है और वह उपरोक्त पैथ लैब डॉ. दीपक लैब चलाता है.उसके द्वारा *उपरोक्त लैब मे सीबीसी, टाइफाइड, यूरिन, शुगर का टेस्ट स्वयं किए  जाते है और एलईएफटी, केएफटी, एचआईवी, थायराइड आदि के सैंपल लेकर बाहर अन्य लैब मे भेजे जाते है। जो उपरोक्त निरीक्षण के दौरान लैब मे एक टेस्टिंग मशीन व कुछ टेस्ट किट बरामद की गई जो उपरोक्त टेस्ट किट एक्पायर तिथि की है  जिनको कब्जे मे लेकर स्वास्थ्य विभाग व स्थानीय पुलिस की टीम द्वारा कार्रवाई अमल में लाई गई। एफआईआर थाना शहर बल्लभगढ़ में अंकित करवाई गई है। 
 

*रेड न. 2*  
इसी प्रकार जेनदीपुरा मोहल्ला पलवल में कृष्णा पैथ लैब जो सुमित कुमार निवासी लालवा द्वारा बिना लाइसेंस व डिग्री के चलाई जा रही पर छापा मारा। सूचना पर डॉ. अक्षित जैन स्वास्थ्य विभाग पलवल सतीश कुमार उप निरीक्षक व शिव कुमार सहायक उप निरीक्षक  मुख्यमंत्री उड़न दस्ता फरीदाबाद व स्थानीय पुलिस के साथ औचक निरीक्षण किया गया जो मौके पर सुमित कुमार उपरोक्त हाजिर मिला जिससे लेब के सम्बंध परमिशन व डिग्री की मांग की जिस पर कोई  वैध लाइसेंस व डिग्री नही मिली। दुकान पर देवेंद्र कुमार निवासी सुखाना जिला रेवाड़ी के नाम का डिप्लोमा मिला। जो मौके पर नहीं था।इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग द्वारा नियमानुसार कार्रवाई  करते हुए मुकदमा दर्ज  कराया गया है।  
 
*रेड न. 3* 
गुप्त सूचना थी कि सूर्या विहार फरीदाबाद में अल्फा डायग्नोस्टिक पैथ लैब चलाई जा रही है जिस पर कोई भी अधिकृत टेक्नीशियन या डॉक्टर  नहीं है। प्राप्त सूचना के आधार पर सतबीर सिंह उप निरीक्षक द्वारा डॉ शिल्पी MBBS MD पैथोलॉजिस्ट नागरिक अस्पताल फरीदाबाद व डॉ किरण गोयल MO PHC पल्ला तथा स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम के साथ अल्फा डायग्नोस्टिक पैथ लैब का निरीक्षण किया गया।    निरीक्षण पर अल्फा डायग्नोस्टिक पैथ लैब पर अशोक कुमार नामक व्यक्ति हाजिर मिला। निरीक्षण के दौरान पूछताछ पर अशोक कुमार निवासी मकान न 584 सूर्या विहार पार्ट- 3 फरीदाबाद ने स्वयं को अल्फा डायग्नोस्टिक लैब का मालिक व  MLT बताया डॉक्टरों की टीम द्वारा अशोक कुमार से सैंपल कलेक्शन व टेस्टिंग बारे वैध डिग्री तथा लैब के रजिस्ट्रेशन की मांग की गई, लेकिन मौका पर वह कोई वैध दस्तावेज व डिग्री पेश नहीं कर सका, कुछ देर बाद में ही पूछताछ पर उसने बताया कि उसके पास कोई वैध डिग्री नही है वह केवल 12वी कक्षा पास है.अल्फा डायग्नोस्टिक पैथ लैब में बायो वेस्ट के निस्तारण संबंधित कोई ठोस उपाय भी नहीं पाए  गए। अशोक कुमार द्वारा यह भी  बताया गया कि उनके द्वारा लैब रिपोर्ट पर डॉ विश्वनाथ के डिजिटल हस्ताक्षर प्रयोग करते हैं व कभी कभार डॉ विश्वनाथ यह भी आते हैं, लेकिन कोई एग्रीमेंट इत्यादि पेश नहीं कर सका। मौका निरीक्षण व पड़ताल पर यह लैब अवैध चलती पाए जाने पर डॉ. शिल्पी MBBS MD पथलॉजिस्ट नागरिक अस्पताल की शिकायत पर अशोक कुमार व डॉ. विश्वनाथ गुप्ता के खिलाफ आईएमसी एक्ट, एनवायरमेंटल एक्ट  व धारा 420, 336, 120बी आईपीसी के तहत स्थानीय पुलिस थाना पल्ला फरीदाबाद में मुकदमा दर्ज  कराया गया है.

“रेड नंबर -4” 
फरीदाबाद के मुजेसर क्षेत्र में नेशनल पैथोलॉजी लैब चलाई जा रही है जिस पर कोई भी अधिकृत टेक्नीशियन या डॉक्टर  नहीं है। प्राप्त सूचना के आधार पर रोजे खान निरीक्षक द्वारा डॉ जगदीश पराशर ASMO व डॉ समेन्द्र सिंह दहिया MD maecrobilogy नागरिक अस्पताल फरीदाबाद तथा स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम के साथ नेशनल पैथोलॉजिकल लेबोरेटरी सेक्टर- 23 फरीदाबाद का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण पर नेशनल पैथोलॉजिकल लेबोरेटरी पर शिवम नामक व्यक्ति हाजिर मिला। जिससे पूछताछ की व वैध दस्तावेज पेश करने बारे कहा। जिसने पूछताछ पर बताया उसके पास लेबोरेटरी चलाने सम्बंधित कोई वैध दस्तावेज नहीं है तथा वह केवल 12 वी पास है, अनुभव के आधार पर लेबोरेटरी चला रहा है। इसके अतिरिक्त यह भी बताया की दिनेश मिश्रा DMLT के कहे अनुसार इस लैबोरेटरी को चला रहा है। नेशनल पैथोलॉजिकल लेबोरेटरी में बायो वेस्ट के निस्तारण संबंधित कोई ठोस उपाय भी नहीं पाए  गए। इस प्रकार शिवम व डॉ दिनेश मिश्रा द्वारा बिना वेध रजिस्ट्रेशन के लेबोरेटरी चलाए  जाने पर डॉ. समेन्द्र सिंह दहिया की शिकायत पर थाना मुजेसर फरीदाबाद में मुकदमा दर्ज कराया गया  है। 

Related posts

होटल स्वीट पैलेस में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, होटल प्रबंधक, 7 लड़कियों सहित कुल 14 लोग अरेस्ट, होटल सील

Ajit Sinha

फरीदाबाद :पुलिस कमिश्नर संजय कुमार ने स्वर्ण व 2 अन्य पदक जितने पर एएसआई भगत सिंह को प्रशंसा पत्र भेंट कर किया सम्मानित।

Ajit Sinha

आईएएस बनने के लिए बैंक से असिस्टेंट मैनेजर के पद को छोड़ा, जब उम्मीद टूटी तो, 26 मंजिल से कूद कर आत्महत्या कर ली।

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x