अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद:आज यूनियन आपके द्वार कार्यक्रम के तहत बल्लभगढ़ डिवीजन की सब डिवीजन सेक्टर-55 में हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड वर्कर यूनियन फरीदाबाद के सर्कल सचिव विनोद शर्मा के नेतृत्व में कर्मचारी नेताओं ने सुनी बिजली कर्मियों की समस्याएँ और जाना अपने कर्मचारियों का कुशलेशम। यूनियन नेताओं का दफ्तर में पहुँचने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया और एक एक कर के कर्मियों ने अपने काम नोट कराये जिनमे सबडिवीजन सेक्टर-55 की सब डिवीजन नई खुली है जिसमे कर्मचारियों के बैठने के लिये पर्याप्त फर्नीचर नही है । जिससे कर्मचारियों के साथ साथ आमजन नागरिक को भी बैठने की परेशानियां सामने आ रही हैं । दफ्तर में कर्मचारियों के लिये कोई केबिन, अलमारी, लॉकर, कुर्सी, टेबल आदि की सुविधा मौजूद नही है । जिससे दफ्तर का सारा रिकार्ड तीतर बितर होकर इधर उधर बिखरा पड़ा रहता है । जबकि निगम की ओर से इस दफ्तर को खुले तक़रीबन पाँच माह हो गए हैं।
बिजली कर्मचारियों के लिए कम्पलेण्ड सेन्टरों और दफ्तरों पीने के लिए पानी, फ्यूज आदि लगाने के लिए कंडेक्टर वायर तक नही है । कम्पलेण्ड सेन्टरों पर शौचालय व साफ सफाई आदि की कोई वैकल्पिक सुविधा नही है । निगम की ओर से नए दफ्तर और बिजली के शिकायत केंद्र तो खोल दिये गए पर इन शिकायत केंद्रों पर बुरा हाल है । आखिर असुविधाओं के चलते कैसे काम करें बिजली कर्मचारी और किस तरह से संसाधनों के अभाव में दूर करें आमजन की रोजमर्रा की समस्याएँ । इन सभी परेशानियों और दिक्कतों पर कर्मचारियों ने अपने नेताओं को अवगत कराया । जिसके बाद जल्द ही इन सभी समस्याओं को अधिकारियों के साथ टेबल पर बैठ कर दूर कराने का प्रयास कराने का आश्वासन एचएसईबी वर्कर यूनियन नेताओं की ओर से कर्मचारियों को दिया गया । यूनियन आपके द्वार कार्यक्रम में बल्लभगढ़ के प्रधान मदन गोपाल शर्मा व यूनिट सचिव सुरेन्दर शर्मा, रवि दत्त शर्मा, राजबीर, धीर सिंह, जगदीश चौधरी, सुधीर कौशिक, मनोहर, गुलशन, मनसूर, अमित, बीरसिंह, सोमदत्त, किशन, दिनेश डागर, सुंदर, राजू, संदीप, सुरेश, कलंदर, घनश्याम आदि काफी संख्या में कर्मचारियों ने अपनी परेशानियां यूनियन को नोट करायी ।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments