
अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : मुख्यमंत्री उड़न दस्ता एंव स्वास्थ्य विभाग ने संयुक्त रूप से आज शहर के अलग -अलग जगहों के आधा दर्जन से अधिक मिठाइयों की दुकानों में छापेमारी की कार्रवाई की और इस दौरान कई प्रकार के मिठाइयों के नमूने लिए गए और मिठाइयों का रख रखाव का तौर तरीका गलत पाया था। अधिकारी की मानें तो दीपावली पर्व में बड़े पैमाने पर दुकानदार लोग जाएदा मुनाफा कमाने के चक्कर में मिलावटी मिठाइयों को स्टॉक करते हैं।
डीएसपी दिनेश यादव का कहना हैं कि आज उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के डा. रमेश के साथ एनएच -3 में मेहता स्वीट्स, शयाम स्वीट्स, ओल्ड फरीदाबाद के मुख्य बाजार में भगवाना स्वीट्स, व शर्मा स्वीट्स के अलावा दो अन्य दुकानों में छापेमारी की कार्रवाई की गई जिसमें सैकड़ों किलों रस गुल्ले,गुलाब जामुन जैसी मिठाइयां मिली जो प्लास्टिक के ड्रमों में रखे हुए थे। उनका कहना हैं कि ड्रमों में जो मिठाइयां खुले में रखी हुई थी। उसमें छोटे -छोटे मरे हुए कीड़े दिखाई दिए। उनका कहना हैं कि इसके बाद कई जगहों पर टीन के कनस्तरों में रसगुल्ले भरे हुए दिखाई दिए के अलावा जिन -जिन मिठाइयों में मिलावटी होने शक उन्हें हुआ उसके नमूने ले लिए गए। उनका कहना हैं कि उनकी छापेमारी की कार्रवाई ओल्ड फरीदाबाद के मुख्य बाजार में चल रहीं हैं और यह कार्रवाई देर शाम तक चलेगी ।


