अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : सीएम फ़्लाइंग की शिकायत पर सिटी बल्लभगढ़ थाने में आज चार पूर्व तहसीलदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया हैं। इन सभी तहसीलदारों पर कृषि की 15 एकड़ जमीनों पर अवैध रूप से की गई प्लॉटिंग की बिना एनओसी के रजिस्ट्री करने का आरोप हैं। इस प्रकरण में अभी पुलिस जांच करने की बात कह रहीं हैं।
सीएम फ़्लाइंग के डीएसपी दिनेश यादव का कहना हैं कि बल्लभगढ़ के झाड़सेंतली के समीप नरहावली गांव निवासी विनोद भाटी नामक एक शख्स ने कुबैर इंटरफेक्टर नामक एक कंपनी बना कर कृषि की 15 एकड़ एकड़ जमीनों पर अवैध रूप से प्लॉटिंग की थी उनका कहना हैं कि इस दौरान रहे तहसीलदार नरेश जोवाल, रणवीर सिंह , वीरेंद्र, चेतराम ने एचआरडीए से बिना एनओसी लिए बगैर करीब आठ एकड़ में की प्लॉटिंग की रजिस्ट्री कर दी।
उनका कहना हैं कि यह शिकायत उनके पास आई थी जिसकी उन्होनें जांच की थी जिसमें तहसीलदार रहे वीरेंद्र, रणवीर सिंह , चेतराम व नरेश जोवाल दोषी पाए गए थे। उनका कहना हैं कि इस घपलें की जांच रिपोर्ट काफी पहले उन्होनें सरकार को भेजी थी और सरकार ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए चारों पूर्व तहसीदारों के खिलाफ भारतीय दंड सहिंता की धारा 81 एक्ट 16 इंडियन रजिस्टेशन न. 1904 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया हैं और इसके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी हैं।