Athrav – Online News Portal
अपराध फरीदाबाद हरियाणा

फरीदाबाद सीएम फ़्लाइंग ने नकली घी के फ़ैक्ट्री में छापेमारी के दौरान क्या- क्या बरामद किए हैं, मालिक अरेस्ट -जानने के लिए पढ़े

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
चंडीगढ़: हरियाणा में नकली घी और तेल बनाकर बेचने वालों पर कार्रवाई करते हुए मुख्यमंत्री उडऩदस्ता ने आज बल्लबगढ, फरीदाबाद में दुकान पर रेड की। एक सरकारी प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि गुप्तचर शाखा बल्लबगढ द्वारा दी गई सूचना पर आज सुबह मुख्यमंत्री उडऩदस्ता,फरीदाबाद ने जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी एनडी शर्मा,डॉ.जसवीर अहलावत जिला आयुष अधिकारी एवं ड्रग इंस्पैक्टर (आयुष) व डॉ.मोहित एचएमओ,फरीदाबाद और  दिनेश गौतम निरीक्षक थाना प्रबन्धक सेक्टर-7 फरीदाबाद व अन्य कर्मचारियों के साथ मिलकर दो टीमें तैयार कर  रवि अग्रवाल के मकान नं0 5152, व दुकान नं0 5102 हाउसिंग बोर्ड कालोनी, सेक्टर-3 बल्लबगढ, फरीदाबाद पर रेड की ।        

रेड के दौरान प्रथम तल पर बनी हुई टीन शैड के कमरे में पाया गया कि नेचर फ्रेश रिफाइण्ड आयल,नेचर फ्रेश वनस्पति घी तथा उसमें एक आर्टी फिशियल फलेवर डीएसजी, केसी नामक पदार्थ मिलाकर देशी घी बनाकर उन्हें विभिन्न कम्पनियों के प्लास्टिक रैपर में पैक करके ऊपर गत्ते के पैकेट में अच्छी तहर सील करने का कार्य किया जा रहा था। इस रेड के दौरान यहां से फलेवर डीएसजी और केसी के 3 डिब्बे,700 खाली रेपर अमूल घी, एक किलोग्राम के 800 खाली डिब्बे, अमूल घी के 500 ग्राम के 100 खाली डिब्बे, मदर डेयरी घी के 200 खाली रेपर,मिल्क फूड के 600 रेपर, मिल्क फूड घी के 40 खाली डिब्बे प्रत्येक 1 केजी, मिल्क फूड के 200 खाली डिब्बे प्रत्येक 500 ग्राम, 52 पाउच नकली मिल्क फूड तैयारशुदा एक टीन वनस्पति 15 किलो, 1 गैस चुल्हा सिलेण्डर पाईप रेगुलेटर सहित, एक डिजिटल तराजू व एक साधारण तराजू, एक पैकिंग मशीन, एक सिलवर का डिब्बा, 26 खाली टिन जिनमें 24 पर नेचर फ्रेश लिखा हुआ है व अन्य 2े पर मिल्क फूड लिखा हुआ है,एक घी छानने की छलनी,तीन मोहरें जिनमें 1 तारिख, 1 बैच नं0 और 1 एमआरपी  को दर्शाती है ,को बरामद किया गया।

मौके पर एन.डी. शर्मा द्वारा नकली देशी घी व अन्य सामान के कुल 6 पुलंदे तैयार किये गये। उपरोक्त विषय के सम्बंध में  रवि अग्रवाल के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रवक्ता ने बताया कि डॉ. जसवीर अहलावत, जिला आयुष अधिकारी एवं ड्रग इंस्पेक्टर (आयुष) व डॉ. मोहित एचएमओ फरीदाबाद की देखरेख में दूसरी टीम द्वारा राजेश अग्रवाल निवासी मकान नं. 5189, हाउसिंग बोर्ड कालोनी सेक्टर-3 फरीदाबाद में बनी तालाबंद दुकान को खुलवाकर चैक किया गया । दुकान के गोदाम से 6 प्लास्टिक कट्टे जिनमें करीब 117.5 किलोग्राम पावर मुनक्का आर्युवेदिक औषधि जिस पर भांग की मात्रा भी लिखी मिली। डॉ. जसवीर अहलावत, जिला आयुष अधिकारी एवं ड्रग इंस्पेक्टर (आयुष) व डॉ. मोहित एचएमओ फरीदाबाद द्वारा चैक करने के उपरांत बताया गया कि पावर मुनक्का वटी (गोलियाँ) जिनमें भांग का भी मिश्रण है, हरियाणा प्रदेश में प्रतिबन्धित है।प्रवक्ता ने बताया कि राजेश अग्रवाल के खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है।

Related posts

चंडीगढ़: सरसों तेल की एवज में हर माह लाभार्थियों को 250 रुपए बैंक खातों में भेजे जा रहे – उपमुख्यमंत्री

Ajit Sinha

फरीदाबाद ब्रेकिंग: एक शख्स की पीट -पीट कर हत्या तथा बचाव करने आए दो लड़कों को घायल करने वाले 4 आरोपित अरेस्ट

Ajit Sinha

पवित्र ग्रंथ गीता के उपदेशों को जन-जन तक पहुंचाने में सरकार के प्रयास हुए सार्थक:दत्तात्रेय

Ajit Sinha
error: Content is protected !!