अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : मुख्यमंत्री उड़न दस्ते ने नगर निगम के एसडीओ व फारेस्ट कर्मचारी के साथ दोपहर के वक़्त आज गांव अनंदपुर में पहुंचे और भाजपा नेता गजेंद्र भड़ाना व उनके भाई देवेंद्र भड़ाना के द्वारा वन क्षेत्रों की तक़रीबन 13 एकड़ जमीनों पर लगे सैकड़ों पेड़ों,पत्थरों को उखाड़ने,कब्ज़ा करके,उस पर मिटटी डाल कर लेवलिंग करने ,काटे गए पेड़ों को जलाने व सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की अवहेलना करने और क्या वह जमीन डेम के आस -पास के दायरे में हैं या नहीं के मामले में जांच शुरू कर दी। डीएसपी दिनेश यादव का कहना हैं कि स्वंय आज नगर निगम के एसडीओ उमेद सिंह एंव वन विभाग कर्मचारी बुधराम के साथ अनंदपुर गांव में मौके पर पहुंचे व डेम के दायरे में भाजपा नेता गजेंद्र भड़ाना व उनके भाई देवेंद्र भड़ाना उर्फ़ लाला द्वारा जो जमीन कब्जाई गईं हैं क्या वह जमीन उस दायरे में आता भी हैं या नहीं, की जांच शुरू कर दी। इस मामले में सम्बंधित विभाग के रिकॉर्डों को खंगाला जा रहा हैं। उधर ,आरोपी भाजपा नेता गजेंद्र भड़ाना का कहना हैं कि उनकी वहां पर तक़रीबन 100 एकड़ जमीनें हैं वह भी एग्रीकल्चर की जमीनें हैं। वहां पर जो घेराबंदी की गई हैं। वहां लगे पेड़ -पौधों की सुरक्षा के लिए बांस की पट्टियों को लगा कर घेराबंदी की गई हैं। सवाल के जवाव में उनका कहना हैं कि वह उनकी जो जमीनें हैं वह डेम के दायरे से काफी बहार हैं आपको बतादें हैं कि वन अधिकारी रमेश कुमार सैनी ने फोन पर बातचीत करते हुए बताया था कि गांव अनंदपुर में देवेंद्र भड़ाना व भाजपा नेता गजेंद्र भड़ाना की तक़रीबन 3 से 4 एकड़ जमीनें हैं जिसका खसरा नंबर – 1379, 1385, 1386 हैं पर बीते 8 फ़रवरी को जब वह गांव अनंदपुर में मौके पर पहुंचे तो उन्होनें देखा कि तक़रीबन साढ़े 13 एकड़ जमीनों पर से पोकलेन व जेसीबी मशीनों सहयता से पत्थरों व पेड़ों को धड़ल्ले से उखाडे जा रहे हैं,पेड़ों को जलाया जा रहा था जोकि सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रहीं थी। उनका कहना हैं कि उन्होनें वहां पर चल रहे कार्यों को तुरंत बंद करने के लिए कहा, एक बार ही नहीं बल्कि दो -दो बार उन लोगों से कहा, पर वह लोग कार्य बंद करने के बजाए उल्टा उन्हें मौके पर मौजूद देवेंद्र भड़ाना व गजेंद्र भड़ाना सहित अन्य लोग धमकाने और बतमीजी करने लगे। उनका कहना हैं कि इसके बाद वह दूसरे दिन 9 फ़रवरी को सुबह छह बजे मौके पर फिर से गए और वहां की वीडियो ग्राफ़ी की और मौके की जांच की। उनका कहना हैं कि नाजायज कब्ज़ा करने चक्कर में देवेंद्र भड़ाना व गजेंद्र भड़ाना ने करीब 612 पेड़ों को काट कर ,वहीँ पर जला दिया। इसके बाद वह सूरजकुंड थाने में देवेंद्र भड़ाना,गजेंद्र भड़ाना उर्फ़ लाला , हरि भाटी व उसके 10 -12 अन्य लोगों के खिलाफ भारतीय दंड सहिंता की धारा 186, 188, 189, 120 बी, 34, 379,447,4,5, 4.1 के तहत मुकदमा दर्ज करवा दिया।
फरीदाबाद : मुख्यमंत्री उड़न दस्ते ने नगर निगम के एसडीओ व फारेस्ट कर्मचारी के साथ दोपहर के वक़्त आज गांव अनंदपुर में पहुंचे और भाजपा नेता गजेंद्र भड़ाना व उनके भाई देवेंद्र भड़ाना के द्वारा वन क्षेत्रों की तक़रीबन 13 एकड़ जमीनों पर लगे सैकड़ों पेड़ों,पत्थरों को उखाड़ने,कब्ज़ा करके,उस पर मिटटी डाल कर लेवलिंग करने ,काटे गए पेड़ों को जलाने व सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की अवहेलना करने और क्या वह जमीन डेम के आस -पास के दायरे में हैं या नहीं के मामले में जांच शुरू कर दी। डीएसपी दिनेश यादव का कहना हैं कि स्वंय आज नगर निगम के एसडीओ उमेद सिंह एंव वन विभाग कर्मचारी बुधराम के साथ अनंदपुर गांव में मौके पर पहुंचे व डेम के दायरे में भाजपा नेता गजेंद्र भड़ाना व उनके भाई देवेंद्र भड़ाना उर्फ़ लाला द्वारा जो जमीन कब्जाई गईं हैं क्या वह जमीन उस दायरे में आता भी हैं या नहीं, की जांच शुरू कर दी। इस मामले में सम्बंधित विभाग के रिकॉर्डों को खंगाला जा रहा हैं। उधर ,आरोपी भाजपा नेता गजेंद्र भड़ाना का कहना हैं कि उनकी वहां पर तक़रीबन 100 एकड़ जमीनें हैं वह भी एग्रीकल्चर की जमीनें हैं। वहां पर जो घेराबंदी की गई हैं। वहां लगे पेड़ -पौधों की सुरक्षा के लिए बांस की पट्टियों को लगा कर घेराबंदी की गई हैं। सवाल के जवाव में उनका कहना हैं कि वह उनकी जो जमीनें हैं वह डेम के दायरे से काफी बहार हैं आपको बतादें हैं कि वन अधिकारी रमेश कुमार सैनी ने फोन पर बातचीत करते हुए बताया था कि गांव अनंदपुर में देवेंद्र भड़ाना व भाजपा नेता गजेंद्र भड़ाना की तक़रीबन 3 से 4 एकड़ जमीनें हैं जिसका खसरा नंबर – 1379, 1385, 1386 हैं पर बीते 8 फ़रवरी को जब वह गांव अनंदपुर में मौके पर पहुंचे तो उन्होनें देखा कि तक़रीबन साढ़े 13 एकड़ जमीनों पर से पोकलेन व जेसीबी मशीनों सहयता से पत्थरों व पेड़ों को धड़ल्ले से उखाडे जा रहे हैं,पेड़ों को जलाया जा रहा था जोकि सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रहीं थी। उनका कहना हैं कि उन्होनें वहां पर चल रहे कार्यों को तुरंत बंद करने के लिए कहा, एक बार ही नहीं बल्कि दो -दो बार उन लोगों से कहा, पर वह लोग कार्य बंद करने के बजाए उल्टा उन्हें मौके पर मौजूद देवेंद्र भड़ाना व गजेंद्र भड़ाना सहित अन्य लोग धमकाने और बतमीजी करने लगे। उनका कहना हैं कि इसके बाद वह दूसरे दिन 9 फ़रवरी को सुबह छह बजे मौके पर फिर से गए और वहां की वीडियो ग्राफ़ी की और मौके की जांच की। उनका कहना हैं कि नाजायज कब्ज़ा करने चक्कर में देवेंद्र भड़ाना व गजेंद्र भड़ाना ने करीब 612 पेड़ों को काट कर ,वहीँ पर जला दिया। इसके बाद वह सूरजकुंड थाने में देवेंद्र भड़ाना,गजेंद्र भड़ाना उर्फ़ लाला , हरि भाटी व उसके 10 -12 अन्य लोगों के खिलाफ भारतीय दंड सहिंता की धारा 186, 188, 189, 120 बी, 34, 379,447,4,5, 4.1 के तहत मुकदमा दर्ज करवा दिया।