अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद:सीएम फ़्लाइंग स्कवायड और जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने आज तड़के ओल्ड फरीदाबाद नहरपार खेड़ी रोड पर दो अवैध पटाखों के गोदाम में छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया गया हैं। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने गोदामों से लगभग 16000 किलों पटाखे बरामद किए हैं। इस प्रकरण में दो कंपनियों के मालिकों के खिलाफ बीपीटीपी थाने में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया हैं। इस मामले में पुलिस ने दो अलग -अलग मुकदमें दर्ज किए हैं।
सीएम फ़्लाइंग स्कवायड के डीएसपी देवेंद्र यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि आज तड़के लगभग पांच बजे डियुटी मजिस्टेट जोन मोहम्मद, फायर ऑफिसर आर. एस. खटाना व बीपीटीपी थाने के एसएचओ राजेश सिंह और उनकी टीम की संयुक्त टीम उस स्थान पर पहुंच गई जहां पर पटाखे की गोदाम थी । यह गोदाम खेड़ी रोड, नियर आरपीएस के सामने एक कालोनी में हैं। उनका कहना हैं कि छापेमारी के दौरान देखा गया की गोदाम में पटाखों से भरे हुए थे। सबसे पहले उनकी छापेमारी टीम ने गोदाम मालिक से लाइसेंस दिखाने को कहा, इनमें से एक गोदाम मालिक द्वारका दास ने अपने पुरानी लाइसेंस दिखाई, जिसका रिनुवल नहीं हुआ था। दूसरे गोदाम के मालिक जयवीर व हेमंत वधवा के पास किसी प्रकार के कोई लाइसेंस नहीं था। उनका कहना हैं कि इसके बाद उनकी छापेमारी टीम ने छापेमारी की कार्रवाई शुरू की,
कार्रवाई के दौरान द्वारका दास फायर वर्क्स से अवैध पटाखे जोकि बिल्कुल कानूनन नहीं रख सकते हैं वह पटाखे लगभग 6508 किलोग्राम व श्याम लाल फायर वर्क्स के मालिक हेमंत वधवा व जयवीर के गोदाम से 9695 किलो ग्राम पटाखे बरामद किए गए हैं। इस दौरान इन दोनों गोदामों में ग्रीन पटाखे भी मिले थे जिसे गोदाम में ही छोड़ दिया गया हैं। उनका कहना हैं कि इस मामले में अभी दो एफआईआर बीपीटीपी थाने में दर्ज करवाई गई हैं और दोनों कंपनियों के मालिकों को गिरफ्तार कर लिया गया हैं।