अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : मुखयमंत्री के उड़न दस्ते ने आज 7 ऐसे परचून के सामानों से भरे ट्रक को आज पकड़ कर सेक्टर -31 थाने के प्रांगण में खड़ी करवा दी और बाद में सेल टैक्स विभाग को सौप दिया हैं उन्हें शक हैं इन ट्रांसप्रोट्रो द्वारा सेल टैक्स की चोरी तो नहीं किया जा हैं। फिलहाल सेल टेक्स विभाग इन गाड़ियों के साथ -साथ ट्रक पर भरे हुए सामानों के बिलों को चेक कर रहे हैं।
सेक्टर -31 थाने के प्रांगण में खड़ी हुई दिखाई दे रहीं इन गाड़ियों को मुखयमंत्री उड़न दस्ते ने पकड़ी हैं और इन ट्रकों पर लदी हुई परचून सामानों के साथ इनके कागजात चैक करने हेतु सेल टैक्स विभाग के सुपुर्द कर दिया गया हैं। डीएसपी दिनेश यादव की मानें तो उन्हें शक हैं इन ट्रांसपोटरों द्वारा सैल टेक्स की चोरी कर रहे हैं को आधार मान कर आज 7 ट्रकों को पकड़ा गया हैं और इन ट्रकों को सेल टेक्स विभाग को सौप दिया गया हैं। वहीं ट्रक चालकों का कहना हैं कि दिल्ली से फरीदाबाद और ग्वालियर ले जाया जा रहा था।
सेक्टर -31 थाने के प्रांगण में खड़ी हुई दिखाई दे रहीं इन गाड़ियों को मुखयमंत्री उड़न दस्ते ने पकड़ी हैं और इन ट्रकों पर लदी हुई परचून सामानों के साथ इनके कागजात चैक करने हेतु सेल टैक्स विभाग के सुपुर्द कर दिया गया हैं। डीएसपी दिनेश यादव की मानें तो उन्हें शक हैं इन ट्रांसपोटरों द्वारा सैल टेक्स की चोरी कर रहे हैं को आधार मान कर आज 7 ट्रकों को पकड़ा गया हैं और इन ट्रकों को सेल टेक्स विभाग को सौप दिया गया हैं। वहीं ट्रक चालकों का कहना हैं कि दिल्ली से फरीदाबाद और ग्वालियर ले जाया जा रहा था।