अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद:मुख्यमंत्री उड़न दस्ता एंव स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने आज ओल्ड फरीदाबाद, ठाकुर बाड़ा-पुरानी चुंगी रोड के बीच ‘सैनी डेंटल क्लिनिक’ में छापेमारी की कार्रवाई की। छापेमारी के दौरान क्लिनिक में एक डॉक्टर जिसका नाम मूलचंद सैनी है, से उसकी डिग्री दिखाने को कहा गया , पर वह छापेमारी टीम के सामने अपनी कोई भी डिग्री पेश नहीं कर सका। ये डॉक्टर मूलचंद सैनी इलाज के नाम मरीजों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहा था। इस संबंध में ओल्ड फरीदाबाद थाने में सम्बंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर, आरोपित फर्जी डॉक्टर मूलचंद सैनी को गिरफ्तार कर लिया है।
डीएसपी राजदीप मोर ने आज शुक्रवार को मुख्यमंत्री उडन दस्ता फरीदाबाद को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि ओल्ड फरीदाबाद में ठाकुरवाड़ा से पुरानी चुंगी रोड पर मूलचंद नामक एक शख्स द्वारा’सैनी डेंटल क्लीनिक” चलाया जा रहा है,जबकि उसके पास कोई वैध डिग्री नही है। यदि अचानक छापेमारी की जाए तो उसकी सच्चाई सामने आ सकती है। इस सूचना के आधार पर उनके नेतृत्व में इंस्पेक्टर जगदीश, सब इंस्पेक्टर सतबीर सिंह व हेड कॉंस्टेबल प्रभु दयाल द्वारा सीएमओ,फरीदाबाद कार्यालय से डॉ तरुण शर्मा बीडीएस व डॉ राजवीर सिविल अस्पताल फरीदाबाद से टीम गठित कराई गई व स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा ‘सैनी डेंटल क्लीनिक” में छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान क्लीनिक के बाहर सैनी डेंटल क्लीनिक का बोर्ड लगा हुआ था, जिस पर विजिटिंग डॉ.सुनील लोहिया बीडीएस एमडीएस लिखा हुआ था। क्लीनिक के अंदर कुछ मरीज बैठे हुए मिले व एक व्यक्ति बतौर डॉक्टर मरीज का रूट कनाल का इलाज कर रहा था। इलाज करने वाले व्यक्ति से नाम पता पूछा जिसने अपना नाम मूलचंद सैनी पुत्र प्रेमराज सैनी,निवासी मकान न.79/2 ठाकुर वाड़ा, ओल्ड फरीदाबाद बताया। संयुक्त टीम में शामिल डॉक्टर स्टाफ ने मूलचंद उपरोक्त से मरीजो का ईलाज करने बारे वैध डिग्री पेश करने को कहा, लेकिन वह मौका पर कोई वैध डिग्री पेश नही कर सका। मौका पर क्लीनिक में कोई लेटर पैड नही पाई गई, क्योंकि डॉक्टर द्वारा ओम मेडिकल स्टोर की पर्चियों पर मरीजो का इलाज व दवाइयां लिखी जाती हैं। मौका पर क्लिनिक में 2 रजिस्टर रखे हुए मिले जिनमे हर रोज आने वाले मरीजो का रिकार्ड रखा जाता है व इसके अतिरिक्त विभिन्न प्रकार के उपकरण व दवाइयां रखी हुई मिली। जबकि बिना वैध डिग्री के मूलचंद द्वारा इन उपकरणों व दवाइयों का प्रयोग नहीं किया जा सकता। इस प्रकार मूलचंद उपरोक्त द्वारा लोगो को धोखा देकर बिना वैध डिग्री के मरीजो का ईलाज करते हुए मरीजो की जान से खिलवाड़ करना पाया जाने पर डॉ. तरुण शर्मा बीडीएस सिविल अस्पताल फरीदाबाद की तरफ से आरोपित के खिलाफ थाना ओल्ड फरीदाबाद में मुकदमा दर्ज कराया गया है। आगे की कार्रवाई पुलिस द्वारा की जा रही है।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments