फरीदाबाद : मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटटर ने आज 115 करोड़ की लागत से राजा नाहर सिंह स्टेडियम का नवीकरण किए जाने की घोषणा की,वहीँ, बार एसोसिएशन के प्रधान सुभाष भारद्वाज ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल पर छलावा करने का आरोप लगाया हैं,कहा कि उन्हें शंखनाद रैली में बुलाया गया था कि चैम्बर बनाने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल जमीन देने की घोषणा करेंगें, पर उन्होनें ऐसी कोई घोषणा नहीं की,बल्कि उनके साथ छलावा किया गया हैं,अगर उन्हें चेम्बर बनाने के लिए जमीन नहीं देना था तो उन्हें इस शंखनाद रैली में बुलाया क्यों गया था। शंखनाद रैली के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटटर ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि राजा नाहर सिंह स्टेडियम का 115 करोड़ की लागत से नवीकरण किया जाएगा, यह स्टेडियम अंतर्राष्टीय स्तर का होगा,यह स्टेडियम अगले एक साल में बन कर तैयार हो जाएगा, उनका कहना हैं कि स्टेडियम में पहले 25000 लोगों की बैठने की व्यवस्था थी और अब इस स्टेडियम में 40000 लोगों की बैठने की व्यवस्था होगी,अगर खेल के दौरान बारिश का पानी अगर स्टेडियम में जमा हो जाता हैं, तो उस पानी को मात्र 15 से 20 मिनट में ही निकाल दिया जाएगा, ऐसी व्यवस्था की जाएगी हैं।
उधर , बार एसोसिएशन के प्रधान सुभाष भारद्वाज का कहना हैं कि उन्हें शंखनाद रैली में इस लिए बुलाया गया था कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल बार एसोसिएशन के वकीलों के चेम्बर बनाने के लिए जो जमीनों की पिछले 15 सालों से मांग कर रहे थे,उस जमीनों की घोषणा आज आयोजित शंखनाद रैली में करेंगें पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी ने इस रैली में ऐसी कोई घोषणा नहीं की, उनका कहना हैं कि मुख्यमंत्री ने बार एसोसिएशन के वकीलों के साथ छलावा किया हैं।मुख्यमंत्री मनोहर लाल पिक्चर साफ़ करे कि वह चेम्बर बनाने के लिए जमीन देंगें या नहीं देंगें। आप लोग वीडियो में सीएम मनोहर लाल व बार एसोसिएशन के प्रधान सुभाष भारद्वाज को स्वंय सुन सकतें हैं।
”
फरीदाबाद :सीएम मनोहर ने बार एसोसिएशन के वकीलों के साथ किया छलावा,115 करोड़ से होगा क्रिकेट स्टेडियम का नवीकरण,सीएम,वीडियो सुनिए।
अजीत सिन्हा की रिपोर्ट