अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: मुख्यमंत्री मनोहर लाल और केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर जल्द स्वस्थ्य हो इसके लिए आज ग्रीन फिल्ड प्रोपट्री एंव बिल्डर एसोसिएशन के प्रधान आकाश गुप्ता ने आज ग्रीन फिल्ड कालोनी स्थित अपने कार्यालय में हवन का आयोजन किया। इन दिनों मुख्यमंत्री मनोहर लाल व केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर दोनों ही कोरोना संक्रमण से ग्रस्त हैं। इस वक़्त इन दोनों का इलाज चल रहा हैं। यह लोग जल्द से जल्द ठीक हो, अपने काम लौटे, इस विशेष कार्य के लिए आज हवन आयोजन किया गया हैं।
संस्था के प्रधान आकाश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल और केंद्रीय राज्य मंत्री कोरोना महामारी के इस दौड़ में ऐसे योद्धा हैं जिन पर प्रदेश के करोड़ों लोगों की हमेशा से निगाहें लगी रहती हैं। इस मुश्किल वक़्त में जिस तरीके से बिगड़ते हालातों को कंट्रोल किया, ये तो बड़े ही तारीफ के काबिल हैं। उनका कहना हैं कि इन लोगों का हमेशा से ही व्यापारी व प्रॉपर्टी कारोबारी पर स्नेह बनाए रहते हैं। तभी व्यापारियों का कारोबार फल फूल रहा होता हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल व केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर के एक फैसले से प्रदेश के करोड़ों लोगों को राहत मिलती हैं।
ऐसे वह दोनों इस वक़्त कोरोना संक्रमण से ग्रस्त हैं। ऐसे में वह एक आम नागरिक के नाते उनके जल्द से जल्द स्वस्थ हो, इसके भगवान से प्रार्थना कर ही सकते हैं। जो मैंने आज किया हैं। सवाल के जवाब में उनका कहना हैं कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल व कृष्ण पाल गुर्जर स्वस्थ होते ही बंद रजिस्ट्री को चालू करेंगें और प्रॉपर्टी कारोबारी के साथ अन्य व्यापारियों को राहत मिले ऐसा एक बड़ा फैसला लेंगें ऐसा उनका मानना हैं। इस पावन अवसर पर बिल्डर उमा शंकर गर्ग, केशव अग्रवाल, रवि गुप्ता , योगेश अग्रवाल, अजय गोयल , देवेंद्र बंसल, धारा चपराना , मोहित चपराना के अलावा आदि गणमान्य लोग मौजूद थे।