अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: ओल्ड फरीदाबाद नगर निगम के अधिकारियों की मिलीभगत से शहर भर के विभिन्न हिस्सों में धड़ल्ले से अवैध निर्माणों का जाल फैलता जा रहा हैं। बन रहे अवैध निर्माणों को रोकने वाला कोई नहीं हैं। बिल्डरों और निर्माणकर्ताओं द्वारा फैलाए जा रहे अवैध निर्माणों के जालों में फंस कर आमजन लूटने को मजबूर हैं। विभाग के अधिकारी ये सब जानते हुए भी अवैध निर्माण करने वाले बिल्डर और निर्माणकर्ताओं के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई लम्बें वक़्त से बिल्कुल नहीं कर रहे हैं, नतीजा ये हैं कि यह निर्माणकर्ता किसी से भी गलत बोलने से बिल्कुल नहीं चूकते हैं। ऐसे में आम जनों को लूटने से कौन बचाएगा।
पत्रकारों के पूछने पर सम्बंधित विभाग के अधिकारी ने कार्रवाई क्या की हैं , नहीं की हैं , या मौके देखते हैं जैसे शब्दों का इस्तेमाल अब बिल्कुल नहीं करते हैं, ऐसे में कोई भी पत्रकार सही ख़बरों को उजागर कैसे करेगा, क्यूंकि पत्रकारों का काम हैं ख़बरों को उजागर करना, जांच करना, और कार्रवाई करना सम्बंधित विभाग का काम हैं । ऐसे में मुख्यमंत्री मनोहर लाल और फरीदाबाद नगर निगम की कमिश्नर श्रीमती ए मोना श्रीनिवास से मांग हैं कि बन रहे अवैध निर्माणों पर खुद नजर रखते हुए,बन रहे अवैध निर्माणों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करें। जो अवैध निर्माणों खेला लंबे समय से शहर भर में चल रहा हैं, को तुरंत प्रभाव से रोका जा सकें। खबर मिली थी कि अशोका एन्क्लेव मेन के प्लॉट नंबर -194 में पार्किंग के हिस्से में अवैध रूप से बिल्डर द्वारा अपना कार्यालय बनवा रहा हैं।
इसके बाद “अथर्व न्यूज़” ने 4 मंजिल की बिल्डिंग बनाने वाले बिल्डर संजय से फोन पर पार्किंग में अवैध कार्यालय बनाने के बारे में पूछा गया, तो बिल्डर संजय ने कहा,वह गार्डो के लिए कमरा बन रहा हैं, ना की मेरा अपना ऑफिस बन रहा हैं। इससे पहले, और बाद में इस मसले पर ओल्ड फरीदाबाद नगर निगम के संबंधित विभाग के अधिकारी को कई दिन पूर्व बताया गया था, पर अधिकारी ने अब तक कोई जांच नहीं की, और खबर लिखे जाने तक बार- बार पूछने पर भी सहीं जानकारी अधिकारी के द्वारा नहीं दी गई। इसके अतिरिक्त इसी अशोका एन्क्लेव मेन के प्लॉट नंबर-72 में 4 मंजिला बिल्डिंग निर्माणाधीन हैं,के पिछले हिस्से में भी कुछ अवैध निर्माण होने की खबर आई थी, जब “अथर्व न्यूज़” वहां पर पहुंचा तो कोई भी शख्स वहां नहीं मिला, इसके बाद यही से थोड़ा आगे प्लॉट नंबर -92 , अशोका एन्क्लेव मेन हैं जिसके ऊपर लोग रह भी रहे हैं , की पार्किंग में अवैध रूप से चूहा फ्लेट बने हुए हैं। इन दोनों की भी जानकारी ओल्ड फरीदाबाद नगर निगम के संबंधित अधिकारी को कई दिन पहले ही दे दी गई थी। वावजूद इसके इस बारे में बार -बार पूछने पर भी सम्बंधित अधिकारी ने खबर लिखते वक़्त अपना पक्ष, यानी की सही जानकारी नहीं दी।
इसके अलावा ओल्ड फरीदाबाद में नई अग्रवाल धर्मशाला के नजदीक एक आटा चक्की के नीचे और ऊपर अवैध रूप से दुकानें बनाई जा रही हैं.यह अवैध दुकानें एक भाजपा विधायक की सिफारिश पर बनाई जा रही हैं , निर्माण करवाने वाला नरेश हैं, लगता हैं कि अवैध निर्माणों का ठेका, अब भाजपा नेता और विधायकों के पास हैं। क्या ऐसे ही स्मार्ट सिटी बनेगा, विकास करते हैं तो उसका बखान करते हैं, जो अवैध निर्माण करते हैं, उसके बारे में चुप रह जाते हैं। जहां देखो, जिधर देखो, वहां -वहां अवैध निर्माण बनता हुआ दिखाई देगा। इसके अतिरिक्त अब ग्रेटर फरीदाबाद में चलते हैं, यहां गांव भतौला के निकट बिहारी मार्किट के सामने एक बड़ा बेसमेंट के साथ पांच दुकानें अवैध रूप से धड़ल्ले से बनाई जा रही हैं, बताया गया हैं कि ये सभी अवैध दुकानें मनीष यादव नाम के शख्स के द्वारा बनाई जा रही हैं। इस बारे में निर्माण करने वाले मनीष यादव से फोन पर “अथर्व न्यूज़” ने पूछा की ये सभी दुकानें आप की बन रही हैं, इतना सुनने के बाद मनीष यादव कहने लगा की तेरी हिम्मत कैसे हुई फोन करने की, जब “अर्थव न्यूज़” ने उनसे कहा कि सही जानकारी एकत्रित करना “अथर्व न्यूज़ “का काम हैं। इसके लिए बहुत हिम्मत हैं पत्रकार के पास हैं।
इसकी जानकारी ओल्ड फरीदाबाद नगर निगम के संबंधित अधिकारी सुरेंद्र हुड्डा को फोन पर दे दी हैं, उन्होनें कहा कि वह कल बुधवार को छुट्टी पर थे, आज आकर इस मामले को गंभीरता से देखता हूँ। इसके अलावा सराय क्षेत्र में 12 /2 के निकट 100 फुट रोड पर नाला की जमीन पर एक दूकान अवैध रूप से बनाई गई हैं, ये भी जानकारी ओल्ड फरीदाबाद नगर निगम के संबंधित विभाग के अधिकारी के पास हैं , इस पर सम्बंधित अधिकारी ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की हैं। ये सब गलत हो रहा हैं। कौन लगाएगा इन अवैध निर्माणों पर अंकुश। इस खबर में प्रकाशित तस्वीरें कई दिन पुरानी हैं, इसी नजरिए सम्बंधित अधिकारी अपना ध्यान आकर्षित करें अवैध निर्माणों पर। आमजनों के साथ “अथर्व न्यूज़” ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटटर और फरीदाबाद नगर निगम की कमिश्नर ए मोना श्रीनिवास से मांग की हैं कि शहर भर में चल रहे अवैध निर्माणों पर अपनी जांच की कार्रवाई के बाद बन रहे अवैध निर्माणों और भ्र्ष्ट अधिकारीयों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करें, और आमजनों को लूटने से बचाए।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments