अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : उत्तरपदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज 32 वें सूरजकुंड अन्तर्राष्टीय हस्तशिल्प मेले के उद्घाटन अवसर पर ऐतिहासिक फैसला लिया जॉकी वर्ष -1980 से अधर में लटका पड़ा था। इस फैसले से दोनों प्रदेशों के लोगों को काफी फायदा होने की संभावना हैं। इन बसों के चलने से दोनों प्रदेशों के लोगों को एक -दूसरे शहर के कला -कृत्यों व देव स्थलों के दर्शन कर सकतें हैं क्यूंकि की उत्तरप्रदेश के हर जिले की अपनी एक अलग -पहचान हैं।
सूरजकुंड के राजहंस होटल में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व हरियाणा के मुख़्यमंत्री मनोहर लाल खटटर ने आज एमओयू साइन किए जोकि वर्ष -1980 से लटका पड़ा था। इसके उपरांत उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 32 वें सूरजकुंड अंतर्राष्टीय हस्तशिल्प मेले का रिवान काट कर विधिवत रूप से उद्घाटन किया। इस अवसर पर सीएम योगी आदित्यनाथ व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जो कहा वह आप उन्हीं की जुबानी सुनिए व देखिए इस वीडियो में। उत्तरप्रदेश और हरियाणा की सरकारों के बीच पब्लिक -ट्रांसपोर्ट को लेकर एक MOU भी साइन किया गया। जिसके तहत हरियाणा रोडवेज़ की बसें प्रतिदिन उत्तरप्रदेश में 66000 किलोमीटर का सफर तय कर सकेंगी और उत्तरप्रदेश रोडवेज़ की बसे हरियाणा में प्रतिदिन 50 हज़ार किलोमीटर तक चल सकेंगी।