अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : सत्ता के लिए कपड़ों की तरह पार्टी बदलने वाले फरीदाबाद के पूर्व सांसद व उत्तरप्रदेश से भाजपा विधायक अवतार सिंह भड़ाना द्वारा कांग्रेस सरकार में रहे अपने बड़े भाई व कांग्रेस के वफादार नेता और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा व भाजपा के तीन वफादार, कद्दावर नेता एंव उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्य नाथ योगी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटटर, फरीदाबाद के सांसद व केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर के बारे में क्या कहा, आप सुनिए उन्हीं की जुबानी इस वीडियो में।
फरीदाबाद : सत्ता के लिए कपड़ों की तरह पार्टी बदलने वाले फरीदाबाद के पूर्व सांसद व उत्तरप्रदेश से भाजपा विधायक अवतार सिंह भड़ाना द्वारा कांग्रेस सरकार में रहे अपने बड़े भाई व कांग्रेस के वफादार नेता और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा व भाजपा के तीन वफादार, कद्दावर नेता एंव उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्य नाथ योगी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटटर, फरीदाबाद के सांसद व केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर के बारे में क्या कहा, आप सुनिए उन्हीं की जुबानी इस वीडियो में।
बतादें कि अवतार सिंह भड़ाना चार बार कांग्रेस पार्टी से सांसद रह चुके हैं और भाजपा सरकार से पहले पिछले 10 सालों तक कांग्रेस की केंद्र व प्रदेश में सरकारे रही थी। इस दौरान न तो केंद्र में उन्हें मंत्री पद मिला ना ही हरियाणा के मुख्यमंत्री बने,जब भी वह चुनाव हारे या कांग्रेस पार्टी से टिकट नहीं मिली तो अवतार सिंह भड़ाना ने राजनितिक पार्टी बदलने में तथा चुनावी क्षेत्र बदलने में बिल्कुल देर नहीं लगाई, उस वक़्त जिस पार्टी का माहौल रहा हो सत्ता पाने के लिए,उसमें लगाया जुगाड़ और जल्दी से पहुंच गए उत्तरप्रदेश,जिन जिन नेताओं के बारे में उन्होनें दिए गए ब्यान में जिक्र किया हैं, उनमें से एक तो उत्तरप्रदेश के सीएम आदित्यराज योगी व हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटटर व फरीदाबाद के सांसद कृष्ण पाल गुर्जर, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा हैं। इन नेताओं ने अपनी पूरी जवानी व जिंदगी अपने -अपने पार्टियों को समर्पित कर दिया ,भला जमीन से जुड़े इन नेताओं को अवतार सिंह भड़ाना से कुछ सिखने व सलाह लेने की जरुरत हैं। यह सब आप स्वंय समझ सकते हैं। जो नेता अपने -अपने क्षेत्र की जनता का नहीं हुआ। किसी राजनितिक पार्टियों का कैसे हो सकता हैं और उस नेता पर कई पार्टियों को बदलने का रिकॉर्ड हैं। भला वह इन दिग्गजों को क्या सलाह देगा और देगा भी तो मानेगा कौन , मुश्किल हैं।