अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद:नगर निगमायुक्त मोहम्मद शाईन ने गर्मी के मौसम के दृष्टिगत पेयजल के दुरुपयोग को रोकने लिए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि उनके सज्ञान में आया है कि कुछ निजी व्यावसायिक संस्थानों द्वारा वाहन धोने, आरो प्लांट आदि में भारी मात्रा में पानी का दुरुपयोग किया जा रहा है।
उन्होंने इंजीनियरिंग विंग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि पानी के दुरुपयोग के लिए वे आवश्यक कदम उठाए तथा जो व्यावसायिक संस्थान पेयजल आपूर्ति के तहत मिलने वाले पानी का दुरुपयोग कर रहे हैं,उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाए। उन्होंने बताया कि अगर भविष्य में कोई व्यावसायिक संस्थान पानी का दुरुपयोग करते पाए जाता हैं तो उनके खिलाफ पुलिस में एफआईआर भी दर्ज करवाई जा सकती है। उन्होंने नगर निगम के कार्यकारी अभियंताओं व अन्य सम्बंधित अधिकारियो को निर्देश दिए हैं कि वह शहर वासियों को पीने का पानी सुचारू रूप से मुहैया कराना सुनिश्चित करे। उन्होंने लोगों से भी आह्वान किया कि वह गर्मी के मौसम को ध्यान में रख पेयजल के दुरुपयोग को रोकने में नगर निगम का सहयोग दें, जिससे कि सभी लोगों को पीने का पानी मिल सके।
000