Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद राजनीतिक

फरीदाबाद: कांग्रेस ने गरीब का सदा वोट के लिए इस्तेमाल किया : नायब सैनी

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद: हरियाणा के मुख्यमंत्री एवं प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी ने पृथला में कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस ने सत्ता के लिए हमेशा गरीबों का इस्तेमाल किया है। कांग्रेस को गरीब की परवाह ना पहले थी और ना ही अब है। कांग्रेस ने तो गरीब को और गरीब करने का ही काम किया है। उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी ने 1970 में गरीबी हटाने का वादा किया, राहुल ने पिछली बार राजस्थान में गरीबी हटाने का झूठ बोला और और आज  फिर गरीबी हटाने का झूठ बोल रहे हैं। 55-60 सालों के राज में कांग्रेस को कभी भी गरीब की परवाह नहीं थी, कांग्रेस ने सत्ता के लिए हमेशा गरीब का इस्तेमाल किया। 

सैनी ने कहा कि मोदी को गरीब के हित की चिंता है, इसलिए मोदी जी गरीब के चेहरों पर मुस्कान लाने का कार्य कर रहे हैं। पिछले 10 वर्षों में 25 करोड़ लोगों को मजबूत कर गरीबी रेखा से बाहर निकाला है। फरीदाबाद की पृथला विधानसभा से भाजपा उम्मीदवार केन्द्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के समर्थन में विजय संकल्प रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि पिछले 10 सालों में हरियाणा का ऐसा कोई कोना नहीं है, जहां विकास ना हुआ हो। उन्होंने कहा कि ऐसा कोई जिला भी नहीं बचा जिसमें 4 लेन रोड लोगों के रास्तों को सुगम ना बनाती हो। पहले दिल्ली से पृथला आने में चार-चार घंटे लग जाते थे, आज मात्र 20 मिनट में मैं खुद पृथला पहुंच गया, यह कमाल अगर हुआ है तो नरेंद्र मोदी और डबल इंजन की सरकार में हुआ है।नायब सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी पिछले दिनों 2 बार हरियाणा आये और उन्होंने एम्स और द्वारका एक्सप्रेस की 2  बड़ी सौगातें हरियाणा को दी। उन्होंने कहा कि मोदी जी ने पिछले साल ही फरीदाबाद में माता आनंदमयी हॉस्पिटल का उद्घाटन भी किया था ताकि लोगों को उचित स्वास्थ्य सुविधा मिल सके और समय पर इलाज हो सके। श्री सैनी ने कहा कि 10 वर्षों में इतने काम हुए हैं कि गिनवाने लगे तो समय कम पड़ जाएगा। पीएम मोदी ने देश की समस्याओं का समाधान करते हुए धारा-370 हटाई। मोदी के नेतृत्व में अयोध्या में राम लला भव्य और दिव्य मंदिर में विराजमान हुए। कांग्रेस को निशाना पर लेते हुए सीएम सैनी ने कहा कि कांग्रेस का घोषणा पत्र झूठ का पुलिंदा है। कांग्रेस इस समय मोदी सरकार द्वारा किए गए विकास को देखकर बौखलाई हुई है। देश और प्रदेश की जनता को ना कांग्रेस पर विश्वास है और ना ही कांग्रेस के घोषणा पत्र पर है।  सैनी ने कहा कि भाजपा का संकल्प पत्र मोदी जी की गारंटी है। उन्होंने कहा कि 25 मई को जनता जनार्दन मोदी की गारंटी पर वोट करते हुए कमल का बटन दबाएगी। श्री सैनी ने कहा कि मोदी ने 2029 तक 80 करोड़ लोगों को लगातार राशन देने की गारंटी दी है। सूर्य योजना के माध्यम से जीरो बिजली का बिल, आयुष्मान कार्ड योजना में 5 लाख का निशुल्क इलाज का अधिकार और अब बुजुर्गों को आयुष्मान कार्ड से जोड़कर दिया है। नायब सैनी ने कहा कि एक देश में एक चुनाव और यूनिफॉर्म सिविल कोड को लागू करने का काम भी मोदी सरकार ही करेगी। नायब सैनी ने कहा कि घमंडिया गठबंधन में बौखलाहट है। अब कांग्रेस भी मानने लगी है कि मोदी की गारंटी 100 प्रतिशत पूरी होगी। सैनी ने कहा कि कांग्रेस ने कभी किसानों की चिंता नहीं की। किसानों को कांग्रेस ने सिर्फ बरगलाने का काम किया है। जबकि मोदी सरकार किसान हित की सरकार है। मोदी जी ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना बनाकर 1100 करोड़ रूपया फसल खराब होने पर देने का काम किया है, कांग्रेस के समय में पहले दो-दो रुपए और 10-10 रुपये के चेक किसानों को मिलते थे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने 12500 करोड़ रूपए फसल योजना बीमा के माध्यम से दिए हैं।नायब सैनी ने कहा कि आज देश भी बोल रहा है कि इस बार मोदी को 400 सीटें देकर तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है। यहां सैनी ने कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए कहा कि वे घर-घर जाकर एक-एक व्यक्ति से कमल के फूल पर वोट डलवाएं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ही देश को विकसित होने की राह पर तेजी से लेकर जा सकते हैं। मोदी सरकार में ही युवाओं, गरीबों, किसानों, मजदूरों, महिलाओं का भविष्य सुरक्षित है।

Related posts

देश में चल रही इंडिया गठबंधन की प्रचंड लहर- जयराम रमेश

Ajit Sinha

विजिलेंस ने 30000 रुपए रिश्वत लेते हुए ओल्ड फरीदाबाद नगर निगम में कार्यरत एक कर्मचारी को रंगें हाथों पकड़ा। 

Ajit Sinha

फरीदाबाद: नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविरों के माध्यम से बीमारियों से बचा जा सकता: राजेश नागर

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x