अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: हिंडनवर्ग की रिपोर्ट आने के बाद जहां एक और अडानी के शेयरों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है तो वहीं कांग्रेस भी संसद से सडक़ तक विरोध प्रदर्शन कर रही है। इसी क्रम में आज फरीदाबाद कांग्रेस के तमाम नेताओं ने नीलम चौक पर स्थित स्टेट बैंक कार्यालय के सामने सामूहिक रूप से विरोध प्रदर्शन कर अपना आक्रोश जताया। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार और अडानी के खिलाफ नारेबाजी की। कांग्रेसियों ने संयुक्त रूप से कहा कि केंद्र की मोदी सरकार पूंजीपतियों के हाथ की कठपुतली बनी हुई है और पूंजीपतियों को लाभान्वित कर रही है, आज देश की सभी सरकारी प्रॉपर्टियों का निजीकरण किया जा रहा है और महंगाई और भ्रष्टाचार निरंतर बढ़ रहा है।
सरकार चुनिंदा घरानों को लाभ पहुंचाकर देश को आर्थिक रूप से कमजोर कर रही है। कांग्रेसियों ने कहा कि पिछले आठ सालों में महंगाई की मार ने आम आदमी को झकझोर दिया है, उसके समक्ष भूखो मरने की नौबत आ गई है, लेकिन सरकार कागजों में विकास की बातें करके लोगों को गुमराह कर रही है। कांग्रेसियों ने मांग करते हुए कहा कि हिंडनबर्ग की रिपोर्ट पर सरकार अपना बयान जारी करें तो वहीं इस मामले की जांच के लिए जेपीसी का गठन किया जाए। इस मौके पर विधायक नीरज शर्मा , पूर्व विधायक रघुबीर सिंह तेवतिया, पूर्व सीपीएस शारदा राठौर, पूर्व विधायक ललित नागर, कांग्रेसी नेता पंडित योगेश गौड़, लखन कुमार सिंगला, कांग्रेसी नेता विजय प्रताप, प्रदेश प्रवक्ता सुमित गौड़, कांग्रेसी नेता बलजीत कौशिक, कांग्रेसी नेता जगन डागर, प्रदेश प्रवक्ता नीरज गुप्ता, रिंकू चंदीला लोकसभा अध्यक्ष, रामकिशन सेन, महिला जिलाध्यक्ष सुनीता फागना, वीरपाल गुर्जर, अनिल कुमार नेताजी, जितेंद्र चंदेलिया, संजय सोलंकी, अशोक रावल, बाबूलाल रवि, गिरीश भारद्वाज, योगेश धींगडा, गौरव धींगड़ा, भरत अरोड़ा, इशांत कथूरिया इकबाल कुरैशी सहित अनेकों कांग्रेसी नेता मौजूद थे।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments