फरीदाबाद : ग्रीन फिल्ड कालोनी में आज अर्बन इम्प्रूवमेंट प्राइवेट लिमिटेड सड़क नंबर -115 का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया हैं। यह सड़क भागीदारी योजना के तहत बनाई जा रहीं हैं. जिसमें कुल 10 लाख 10 हजार रूपए की लागत आई हैं। इस दौरान यूआईसी के चेयरमैन भरत भूषण व बक्शीस सिंह,सुनीता मलिक के अलावा दर्जनों स्थानीय लोग मौजूद थे।
यूआईसी चेयरमैन भारत भूषण का कहना हैं कि ग्रीन फिल्ड कालोनी के सड़क नंबर -115 पर सड़क निर्माण का कार्य शुरू कर दिया गया हैं। इस सड़क की लंबाई तक़रीबन 210 मीटर हैं. यह सड़क 10 लाख 10 हजार रुपए की लागत से बनाई जा रहीं हैं.जिसमें 70 प्रतिशत यूआईसी और 30 प्रतिशत रकम वहां के निवासियों ने भागीदारी योजना के तहत प्रदान की हैं। आज इस सड़क निर्माण का कार्य शुरू होने से वहां के लोग बेहद खुश हैं। लोगों ने ख़ुशी के लहजे में कहा कि इस पॉकेट में लोग एक करोड़ के कोठी एंव फ्लैट में रहते हैं उन के घर के प्रांगण में 10 -15 लाख की गाड़ियां खड़ी रहती हैं पर टूटी फूटी सड़क की वजह से आली शान कोठी एंव फ्लैट में रहना बिल्कुल अच्छा नहीं लगता था। कई बार इस सड़क पर छोटे -छोटे बच्चे साइकिल चलाते वक़्त निचे गिरते थे तो उन बच्चों को घुटने में चोट लगने के कारण काफी गहरा जख्म हो जाता था जोकि यहां के लोगों के लिए काफी चिंता का बिषय था। इस दौरान उन्हें मालूम हुआ की यूआईसी के नए चेयरमैन भारत भूषण ने पदभार संभालने के बाद एक स्कीम स्टार्ट की हैं.वह स्कीम हैं भागीदारी योजना। उनका कहना हैं कि इस स्कीम का लाभ इस पॉकेट के लोगों ने उठाया और यह सड़क बनाने का कार्य शुरू कर दिया। यह सड़क पिछले 18 सालों से बिल्कुल ख़राब थी, बन रहीं कंक्रीट की सड़क की चमक ने वहां के निवासियों के सिर से एक तनाव को खत्म कर दिया हैं और यह सड़क अगले 5 दिनों में बन कर तैयार हो जाएगी।