अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक आनंद कौशिक तथा प्रदेश महासचिव बलजीत कौशिक के नेतृत्व में आज आजादी ‘गौरव तिरंगा’ पदयात्रा निकाली गई। सर्वप्रथम कांग्रेसजनों ने प्रसिद्ध माता पथवारी मंदिर पर मत्था टेका और उसके बाद चांदी वाली धर्मशाला से पदयात्रा की शुरूआत की। जैसे-जैसे यात्रा ओल्ड फरीदाबाद के बाजारों में आगे बढ़ती गई, व्यापारियों व दुकानदारों का हजूम इसमें जुड़ता गया और काफिला विशाल बन गया। ओल्ड फरीदाबाद में इस पदयात्रा का दुकानदारों और व्यापारियों ने उत्साहपूर्वक स्वागत किया और पदयात्रा में शामिल कांग्रेसजनों को शॉल ओढ़ाकर, पगड़ी पहनाकर तथा फूल मालाओं से जोरदार स्वागत करके उन्हें अपना भरपूर समर्थन दिया। इस दौरान यात्रा में शामिल लोगों ने ‘भारत माता की जय’ ‘वंदे मातरम’ जैसे गगनभेदी नारे लगाकर पूरे माहौल को देशभक्तिमय कर दिया।
पदयात्रा में मुख्य रूप से एनआईटी के विधायक नीरज शर्मा, यूथ कांग्रेस के वाइस प्रेसिडेंट मयंक चौधरी, पूर्व बार एसो. संजीव चौधरी एडवोकेट, विनोद कौशिक एडवोकेट, सुनीता फागना प्रेसीडेंट जिला महिला कांग्रेस, वंदना भाटी एडवोकेट, गौरव ढींगड़ा, प्रदेश प्रवक्ता योगेश ढींगड़ा, अशोक रावल, अनुज शर्मा, अजय शर्मा, पम्मी मान, लाडो देव आदि मौजूद थे। इस मौके पर पदयात्रा में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक आनंद कौशिक ने कहा कि देश को आजाद कराने से लेकर उसे उन्नत बनाने में कांग्रेस पार्टी की अह्म भूमिका रही है, जब देश आजाद हुआ था, उस दौरान इसे विकसित करना एक बड़ी चुनौती थी, लेकिन तत्कालीन कांग्रेस सरकार के नेताओं ने इस चुनौती को अपनाते हुए देश को इस काबिल बनाया कि अब यहां सुई से लेकर जहाज तक बनाए जाते है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ही एकमात्र ऐसी पार्टी है, जिसने भारत की आजादी और उसकी उन्नति के लिए अपने नेताओं को खोया है,
चाहे फिर वह पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी हो, पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी हो ,ऐसे अनेक महापुरुष है, जिन्होंने इस देश के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया है, लेकिन भाजपा सरकार ने आठ सालों में केवल लोगों को महंगाई और भ्रष्टाचार की सौगात दी है। इस मौके पर विधायक नीरज शर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा हमारी आन-बान और शान का प्रतीक है और आज इस गौरव तिरंगा यात्रा में जिस प्रकार लोगों का हजूम उमड़ा है, उससे साबित हो गया है कि भाजपा सरकार की नीतियों से जनता पूरी तरह से त्रस्त है और अब इस सरकार को चलता करने का मन बना चुकी है, बस इंतजार है तो चुनावों का। इस अवसर पर प्रदेश महासचिव बलजीत कौशिक ने कहा कि ओल्ड फरीदाबाद में जगह-जगह इस पदयात्रा का दुकानदारों, व्यापारियों व आमजन ने स्वागत करके जो मान सम्मान दिया है,
उसके लिए वह उनके सदैव आभारी रहेंगे और उन्हें विश्वास दिलाते है कि आगामी 2024 में देश व प्रदेश में ऐसा सत्ता परिवर्तन होगा, जिसमें भाजपा का सूपड़ा साफ होगा और कांग्रेस देश व प्रदेश में अपनी सरकार बनाएगी और उसके बाद सही मायनों में देश व प्रदेश का विकास होगा। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वह आजादी के इस उत्सव को पूरे उत्साह के साथ मनाए और अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लगाएं। इस अवसर पर मेहरचंद पाराशर, राजू प्रधान, ओमदत्त कौशिक, शिवराम शर्मा, राव बलवीर सिंह, पिंटू सैनी, राजू सैनी, बाबा कौशिक, राजेंद्र जिंदल, मनोज अग्रवाल, मोनू ढिल्लो, पवन अग्रवाल,
अरूण अग्रवाल, पवन पाराशर एडवोकेट, मालवती पांचाल, पूनम शर्मा, आकाश शर्मा, पराग गौतम, रंधावा फागना, विकास फागना एनएसयूआई, जुफिकार, दिनेश, महेश बैंसला, अनिल कश्यप, श्याम, कंवर मलिक, महेश चंद शर्मा, किशनचंद शर्मा, देवेंद्र दीक्षित, रामकुमार भारद्वाज, आशा शर्मा, हरीलाल प्रधान, प्रतिभा रानी, नीलम पाराशर, उर्मिला, गौरव वशिष्ठ, संजय कौशिक, लज्जावती, कमल चंदीला,
अजय रावत, उमेश गुप्ता, नवीन भामला, बबलू चौधरी, पवन, रामबीर, रामकुमार, राजेंद्र, जयदत्त, बिल्ला प्रधान, जयदीप प्रधान, रोहित सिंह, भगवान शर्मा, बाब्ूबी, कौशल शर्मा, दीपक वधावन, सुनील, सचिन सैनी, बाबूलाल रवि, राजेश दहिया, शिमला देवी, अनिल गुलयानी, ज्ञानी कौशिक, विजय आर्य, रिंकू यादव, घनश्याम, जय वर्मा, हर्षित भूटानी, सौरभ जिंदल सहित अनेकों गणमान्य लेाग मौजूद थे।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments