Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद स्वास्थ्य

फरीदाबाद कोरोना बुलेटिन: जिला में 2355 व्यक्ति कोरोना को हराकर स्वस्थ हुए, जबकि 1912 नए मामले सामने आए

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद: जिला का कोरोना को हराकर बाउंस बैक करने का क्रम लगातार चौथे दिन आज सोमवार को भी जारी रहा। सोमवार को जिला में 2 हजार 355 लोग कोरोना को हराकर स्वस्थ हो अपने घरों को लौटे जबकि संक्रमण के 1 हजार 912 नए मामले सामने आए हैं।लगातार चौथे दिन कोरोना को हराने वालों की संख्या संक्रमित से ज्यादा होने पर फरीदाबाद जिला वासियों ने राहत की सांस ली है। जिला वासियों को यह उम्मीद बंधी है कि अब सभी के सहयोग और सतर्कता से वैश्विक महामारी का प्रकोप जिला में धीरे-धीरे कम होता नजर आ रहा है। फरीदाबाद वासियों द्वारा सावधानी बरतने और लॉकडाउन बढाने की वजह से कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने में कुछ हद तक सफलता मिली है।स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार फरीदाबाद जिला में अब तक 486080 लोगों को अब तक सर्वेलांस पर रखा गया है। जिन्होंने 28 दिनों का सर्वेलांस पूरा कर लिया है उनकी संख्या 401707  हो गई है।इसके अलावा 84373 कोराना पोजिटिव लोगों को सर्वेलांस पर रखा गया है।

अब तक जिला फरीदाबाद में कोराना 89444 पोजिटिव केसों को विभिन्न अस्पतालों में दाखिल किया गया है। इनमें से 76175 लोग स्वस्थ होकर कोराना को मात दे चुके हैं।उपायुक्त यशपाल ने बताया कि होम आईसोलेशन पर जिला मे 10773 लोगों को रखा गया है। जबकि एक्टिव केसों की संख्या 12685 है। कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं। जिला में कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर ब्रेक लगाने के लिए टेस्टिंग पर जोर दिया जा रहा है। जिला में पिछले 24 घंटे में 9 हजार 455 टेस्ट किए गए। जबकि अब तक जिला फरीदाबाद में 718261 लोगों ने अब तक टेस्ट करवाया गया। इनमें से 89444 लोग कोराना पोजिटिव पाए गए। जबकि 626960 लोग नेगेटिव मिले।अब तक जिला में 1857 लोगों के रिजल्ट आने बाकी है।  जिला फरीदाबाद में आक्सीजन पर 889 केस है। वेन्टीलेटर पर 87 केस है। जिला में सैम्पल पोजिटिव रेट 12.5 प्रतिशत है।जबकि रिकवरी रेट 85.2 प्रतिशत। जिला मे एक्टिव केस रेट 14 प्रतिशत है।इस महामारी को फैलने से रोकने के लिए टीकाकरण भी जोर शोर से किया जा रहा है। सोमवार को भी कोरोना रोधी वैक्सीन लगातार लगाई जा रही है।आंकड़ों के अनुसार फरीदाबाद जिला में कुल एक्टिव केसों की संख्या 12685 है जिनमें से 10773 मरीज होम आइसोलेशन में है अर्थात वे अपने घर पर ही रह कर स्वस्थ हो रहे हैं। जिला फरीदाबाद वासी एक लाख लोगों में से 39903 लोग कोविड टेस्टिंग करवा रहे हैं।उपायुक्त यशपाल ने फरीदाबाद जिला वासियों से अपील की है कि वे कोरोना को मात देने के लिए सावधानी बरतते रहें और कोशिश करें कि अपने घर के अंदर ही रहे। जब तक बहुत जरूरी ना हो, तब तक घर से बाहर ना निकले और बाहर निकलते समय अपने मुंह और नाक को कवर करते हुए फेस मास्क का प्रयोग अवश्य करें। इसके अलावा, एक दूसरे के बीच दो गज की दूरी जरूर रखें। कोरोना के बारे में कोई भी जानकारी लेनी हो तो कॉविड हेल्पलाइन नंबर 1950 पर डायल करें जो कि सप्ताह के सातों दिन 24 घंटे संचालित की जा रही है। इसके अलावा, जिला प्रशासन ने  मोबाइल नंबर पर व्हाट्सएप चैट बोट  के माध्यम से सूचनाएं देने की व्यवस्था भी की है। जिला फरीदाबाद के जिन क्षेत्रों में मामलों का पता चला है उनमें सैक्टर-37 के 18, सैक्टर-43 के 6, सैक्टर-9 के 22, सैक्टर-15 के 23, सैक्टर-10 के 13, सैक्टर-11 के 29, सैक्टर -14 के 5, सैक्टर-55 के 20, सैक्टर-32 के 8, सैक्टर-35 के 15, सैक्टर-34 के 8, सैक्टर-16 के 56, सैक्टर-19 के 24, सैक्टर-17 के 21, सैक्टर -21 के 48, इंद्रा कॉलोनी के 7, गांधी कॉलोनी के 5, एनआईटी -2 के 28, सैनिक कॉलोनी के 37, जवाहर कॉलोनी के 26,   सैक्टर -7  के 26, सैक्टर -8 के 39, एनआईटी-1  के18, सैक्टर-3 के 32, नाहर सिंह कॉलोनी के 4, सैक्टर-30 के 18, सैक्टर-31 के 14, सैक्टर-28 के 46, चावला कालोनी के 9, भगत सिंह कॉलोनी के 4, चिनसा के 26 धौज के 2, सैक्टर -86 के 36, सैक्टर -88 के 34,  सैक्टर-87 (के 4,  सैक्टर-85 के 9, सैक्टर-84 के 9, सैक्टर -81 के 15,  सैक्टर-76 के 9, सैक्टर -77 के 9, सैक्टर -89 के 9,  सैक्टर-82 के 20, सैक्टर -75 के 3, सैक्टर -78 के 4, अमरनगर के 4, तिलपत के 3, तिगांव के 7, एनआईटी -5 के 4, तिरखा कॉलोनी के 5, सैक्टर-22 के 14,  सैक्टर-23 के 14, संजय कॉलोनी के 11, सूर्या नगर के 8, एसजीएम नगर के 44, सैक्टर -2 के 16, हरिकेशनगर  के 3, सैक्टर-33 के 2, आईपीसी कालोनी के 3 व अन्य -398 केसों सहित कुल 1347 केस शामिल हैं।

Related posts

फरीदाबाद जिला में कोविड-19 के मद्देनजर कन्टेनमैन्ट जोन में लोगों की किसी भी तरह की मूवमेंट ना हो: डीसी यशपाल यादव  

Ajit Sinha

फरीदाबाद : प्रदेश की बेटियां देश -दुनिया में परचम लहरा रहीं हैं, उनकी सुरक्षा और सम्मान की जिम्मेदारी सरकार की।

Ajit Sinha

फरीदाबाद में बढ़ते कोरोना संक्रमित के मामले थमने का नाम नहीं ले रहा, तीन नए केसों के साथ कुल संख्या 147 तक पहुंची।  

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x