Athrav – Online News Portal
अपराध फरीदाबाद वीडियो

फरीदाबाद: सीपी ओ. पी. सिंह ने एक महिला से अभद्र व्यवहार करने पर एएसआई के खिलाफ केस दर्ज,अरेस्ट-देखें वीडियो

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद;पुलिस कमिश्नर ओ. पी. सिंह ने आज एक महिला से अभद्र व्यवहार करने के मामले में संजय कालोनी पुलिस चौकी में तैनात एक एएसआई के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया हैं। साथ ही आरोपित एएसआई अशोक को सस्पेंड कर दिया गया और उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू कर दिया गया हैं। आज अदालत के सम्मुख आरोपित एएसआई अशोक को पेश किया जाएगा। एसीपी धारणा यादव और क्या क्या कहा हैं जानिए इस वीडियो में। 
एसीपी श्रीमती धारणा यादव का कहना हैं कि एक महिला संजय कालोनी पुलिस चौकी में अपने मकान मालिक के परिवार के खिलाफ सोने की कंगन चोरी करने की शिकायत करने आई था से इस चौकी में तैनात एएसआई अशोक ने उस महिला के साथ अभद्र व्यवहार किया। इस बात की भनक पुलिस कमिश्नर ओ.पी सिंह को लगी तो उन्होनें इस मामले की जांच करवाई तो इस में एएसआई अशोक गलती पाई गई। 

इसके बाद उन्होनें तुरंत एएसआई अशोक के खिलाफ भारतीय दंड सहिंता की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया और आरोपित एएसआई अशोक को गिरफ्तार कर लिया गया। साथी ही आरोपित एएसआई अशोक को संस्पेंड कर दिया गया हैं और उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी हैं। एसीपी धारणा यादव का कहना हैं कि अगले तीन दिनों के अंदर जिले के सभी पुलिस कर्मियों को अपने आदतों को सुधारने का मौका दिया हैं कि शिकायत करने आए लोगों से अपना व्यवहार सही से पेश आए, अन्यथा इस तरह की कार्रवाई शिकायत मिलने पर का सिलसिला जारी रहेगा।  

Related posts

फरीदाबाद ब्रेकिंग, सनसनीखेज खुलासा: सुरक्षा गार्ड निकला सीरियल किलर, 4 लड़कियों सहित 6 लोगों का कर चूका हैं कत्ल

Ajit Sinha

फरीदाबाद: जिला में सभी प्रशिक्षण संस्थान/कोचिंग सेंटर रहेंगे बन्द

Ajit Sinha

खनन का ठेका की आड़ में 34 करोड़ रूपए की जीएसटी चोरी करने वाला गुरप्रीत सिंह पकड़ा गया, 3 दिन के रिमांड पर।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!