अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद:अदालत के आदेश पर विचाराधीन आरोपित /कैदी एसआरएस ग्रुप के चेयरमैन अनिल जिंदल को इलाज के लिए जेल अथॉरिटी की सूचना पर स्थानीय पुलिस द्वारा आरोपित को मेट्रो हॉस्पिटल में इलाज के लिए ले जाया गया था। इलाज के दौरान आरोपित/ कैदी के रूम में खाने के सामान के साथ -साथ बीयर के कैन की एक वीडियो,गत 15 सितंबर 2021 की सायं को वीडियो वायरल हुई थी। वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए पुलिस कमिश्नर विकास कुमार अरोड़ा ने तुरंत एसीपी क्राइम अनिल यादव को जांच कर जल्द रिपोर्ट देने के निर्देश दिए थे।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि एसीपी क्राइम अनिल यादव ने अपनी जांच में पाया कि यह वायरल वीडियो की घटना गत 28/29 अगस्त रात की है जिसमें आरोपित /कैदी को मेट्रो हॉस्पिटल में इलाज के लिए ले जाया गया था। विचाराधीन आरोपित/ कैदी के रूम में पहुंच गए, सामान की ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों ने जांच नहीं करके ड्यूटी में लापरवाही बरती है। ड्यूटी पर लापरवाही बरतने पर तीनों पुलिसकर्मियों में ईएसआई संजीव, एएचसी चंद्र प्रकाश और सिपाही मुकेश को निलंबित किया गया है। इसके साथ ही निमका जेल अथॉरिटी एवं प्रबंधक मेट्रो हॉस्पिटल को भी आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देश दिए गए हैं।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments